एयर इंडिया के विमान कनिष्क में 1985 में हुए बम धमाके लिए दोषी ठहराए गए इंद्रजीत सिंह रेयत को रिहा कर दिया गया है. कनाडा के पैरोल बोर्ड ने ये जानकारी दी. इस बम धमाके में 331 लोगों की मौत हो गई थी.
इंद्रजीत सिंह रेयत को जेल से रिहाई के बाद सुधार गृह में रखा गया था. करीब दो दशक तक सलाखों के पीछे रहने के बाद एक साल पहले ही रेयत को सुधार गृह भेजा गया था.
पैरोल बोर्ड के प्रवक्ता पैट्रिक स्टोरे ने बताया कि ये बंदिश अब हटा दी गई है और रेयत सामान्य जिंदगी जी सकता है, और निजी आवास में भी रह सकता है.
इंद्रजीत सिंह को वैंकूवर से उड़ान भरने वाले दो विमानों में रखे गए बमों को बनाने और अदालत में सह आरोपी को बचाने के लिए झूठ बोलने का दोषी पाया गया था.
एयर इंडिया की उड़ान 182-कनिष्क में रखा पहला बम आयरलैंड में तट के पास फटा जिससे विमान में सवार 329 लोगों की मौत हो गई थी.
दूसरा बम जापान के नारिता एयरपोर्ट पर उस वक्त फटा जब दो कार्गो कर्मचारी सामान को एअर इंडिया के ही दूसरे विमान में रख रहे थे. इस धमाके में दोनाें कर्मचारियों की मौत हो गई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.