live
S M L

काबुल: आतंकियों ने एक भारतीय समेत 3 विदेशी नागरिकों को अगवा कर की हत्या

सुरक्षा अधिकारियों और डिप्लोमैट्स ने बताया कि आतंकियो ने तीन विदेशी नागरिकों को अगवा किया था और तीनों की ही हत्या कर दी गई

Updated On: Aug 02, 2018 03:36 PM IST

FP Staff

0
काबुल: आतंकियों ने एक भारतीय समेत 3 विदेशी नागरिकों को अगवा कर की हत्या

काबुल में आतंकवादियों ने एक भारतीय नागरिक समेत 3 लोगों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक ये तीनों नागरिक एक फूड कंपनी में काम करते थे.

सुरक्षा अधिकारियों और डिप्लोमैट्स ने बताया कि आतंकियो ने तीन विदेशी नागरिकों को अगवा किया था और तीनों की ही हत्या कर दी गई.

सोडेक्सो में करते थे काम

एक सीनियर डिप्लोमैट ने बयाता कि ये तीनों दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फूड और कैटरिंग कंपनी सोडेक्सो में काम करते थे.

काबुल के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता हाशमत स्टेनकेजाई ने समाचर एजेंसी रॉयटर्स से कहा, 'एक भारतीय, एक मलेशियाई और एक मैसेडोनिया के नागरिक का अपहरण कर लिया गया और फिर इन्हें मार दिया गया. हमें इनकी बॉडी मिली है.' फिलहाल सोडेक्सो की तरफ से इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi