live
S M L

अफगानिस्तान: राजधानी काबुल में हुआ भयंकर विस्फोट, 40 लोग घायल

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि इस विस्फोट का निशाना ग्रीन विलेज था, जहां कुछ विदेशी कर्मचारी रहते हैं

Updated On: Jan 14, 2019 09:49 PM IST

Bhasha

0
अफगानिस्तान: राजधानी काबुल में हुआ भयंकर विस्फोट, 40 लोग घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक परिसर के पास हुए भयंकर कार बम धमाके में कम से कम 40 लोग घायल हो गए हैं. काबुल के पूर्वी हिस्से में स्थित इस परिसर के पास हुए धमाके की जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि इस विस्फोट का निशाना ग्रीन विलेज था, जहां कुछ विदेशी कर्मचारी रहते हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीदुल्ला मेयर ने ट्विटर पर लिखा, ‘40 से अधिक लोग घायल हुए हैं.’ अधिकारियों का कहना है कि इस परिसर में संयुक्त राष्ट्र के कुछ कर्मचारी रहते थे और काम करते थे. लेकिन दानिश ने बताया कि बड़े पैमाने पर यह क्षेत्र खाली है और यहां कुछ गार्ड बचे हैं.

दानिश ने यह भी बताया, ‘इसके आस पास के मकानों को बड़े पैमाने पर क्षति हुई है.’ उन्होंने बताया कि मौके पर विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है. जन स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस धमाके में घायल होने वाले लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi