बेल्जियम के एक जज ने पेरिस हमलों के संदिग्ध सालाह अब्देलसलाम के एक सहयोगी पर मार्च 2016 में ब्रसेल्स में हुई आत्मघाती हमले से जुड़ी एक आतंकवादी घटना के सिलसिले में आरोप तय किए हैं.
परिसंघीय अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि बमबारी से कुछ दिनों पहले ब्रसेल्स में पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में अप्रैल में जेल में बंद अब्देलसलाम के साथ ट्यूनीशियाई सोफियान अयारी पर कल एक आतंकवादी संगठन की गतिविधियों में शामिल होने के लिए आरोप तय किए गए हैं.
अभियोजक कार्यालय ने बताया कि जज ने 24 साल के अयारी पर ब्रसेल्स और जेवेंटेम में 22 मार्च 2016 को हुए आतंकवादी हमलों के बाद की जांच के सिलसिले में आरोप तय किए हैं. इन हमलों में 32 लोग मारे गए थे और सैकड़ों लोग जख्मी हो गए थे. इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट संगठन ने ली थी.
बीते 23 अप्रैल को ब्रसेल्स की एक अदालत ने एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस अधिकारियों की हत्या की कोशिश करने के मामले में अयारी और अब्देलसलाम को 20 साल जेल की सजा सुनाई थी.
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है
लापता 5 जवानों की खोजबीन की जा रही है. घटना बुधवार दोपहर की है
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा काफी अरसे तक एक-दूसरे के साथ रहे
आईसीसी ने यूएई के coach Irfan Ansari को दस साल के लिए बैन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आने वाले हफ्तों में कई रैलियां आयोजित करेंगे