live
S M L

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की लोकप्रियता में 25 प्रतिशत की गिरावट: सर्वे

सर्वे के अनुसार, केवल चार प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे मैक्रों के प्रदर्शन से ‘बहुत संतुष्ट’ हैं जबकि 21 प्रतिशत ने ‘लगभग संतुष्टि’ जताई

Updated On: Nov 18, 2018 02:42 PM IST

Bhasha

0
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की लोकप्रियता में 25 प्रतिशत की गिरावट: सर्वे

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की लोकप्रियता में 25 प्रतिशत की गिरावट आई है. चुनावों पर नजर रखने वाले एक शोध समूह ने रविवार को यह सर्वे प्रकाशित किया.

देशभर में ईंधन की ऊंची कीमतों के खिलाफ ‘येलो वेस्ट’ प्रदर्शन के एक दिन बाद पत्रिका दू दिमांशे में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई. प्रदर्शन के बारे में विश्लेषकों ने कहा कि यह सर्वे 40 वर्षीय राष्ट्रपति को लेकर नाराजगी को दिखाता है.

केवल 4 फीसदी लोगों ने जताई बहुत संतुष्ट

सर्वे के अनुसार, केवल चार प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे मैक्रों के प्रदर्शन से ‘बहुत संतुष्ट’ हैं जबकि 21 प्रतिशत ने ‘लगभग संतुष्टि’ जताई.

39 फीसदी लोग बिल्कुल असंतुष्ट

इसके मुताबिक, 34 प्रतिशत ने ‘लगभग असंतुष्टि’ जताई जबकि 39 प्रतिशत ने ‘अत्यंत असंतोष’ जाहिर किया है. यह सर्वेक्षण 1,957 लोगों पर 9 से 17 नवंबर के बीच किया गया.

ये नतीजे राष्ट्रपति के चुनाव के बाद राष्ट्रपति पर राय बदलने के फ्रांसीसी मतदाताओं के लंबे समय से रहे रुझान को दिखाते हैं. ऐसा ही फ्रांस्वा ओलांद और निकोलस सरकोजी के साथ हुआ था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi