कनाडा के टोरंटो शहर में सोमवार रात एक सिरफिरे शख्स ने सड़क पर चलते लोगों पर तेज रफ्तार ट्रक चढ़ा दी. इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोग घायल हुए हैं.
बताया जा रहा है कि टोरंटो के योंग स्ट्रीट और फिंच एवेन्यू के बीच यह मौत की ट्रक दौड़ी. पहले इस बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे बनी एक इमारत में टक्कर मारी फिर फुटपाथ पर लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया.
A 10th person has died in Toronto as the result of a man driving a van into a crowd of pedestrians https://t.co/R2kMMJueIP pic.twitter.com/ddAHQaZJyM
— CNN Breaking News (@cnnbrk) April 24, 2018
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया हालांकि इसके आधे घंटे बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ड्राइवर की पहचान 25 वर्षीय एलेक मिनासियन के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी टोरंटो के पास रिचमंड हिल इलाके का रहने वाला है.
टोरंटो पुलिस के प्रमुख पीटर यून ने इस घटना में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. हालांकि घायलों के स्वास्थ्य के बारे में फिलहाल हॉस्पिटल प्रबंधन ने कोई जानकारी नहीं दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह आतंकवादी हमला हो सकता है. हालांकि हमले की वजह अभी साफ नहीं है. पुलिस आरोपी और उसके आतंकी संगठनों से रिश्तों के बारे में भी पड़ताल कर रही है.
The van involved in multiple pedestrians stuck in the Yonge and Finch area of Toronto has been located and the driver arrested. ^sm
— Toronto Police (@TorontoPolice) April 23, 2018
घटना के चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आरोपी ड्राइवर जिस तरह से ट्रक चला रहा था, उससे यह स्पष्ट था कि वह साजिश के तहत राहगीरों को रौंदना चाहता था.
"People were shouting stop the car" - Eyewitness describes seeing the van hitting pedestrians https://t.co/26YbDX2P1S pic.twitter.com/xBoky7TAij
— BBC Breaking News (@BBCBreaking) April 23, 2018
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है. उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की भी उम्मीद जताई. ट्रूडो ने कहा कि वो स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
Tonight, the hearts & thoughts of an entire country are with the families and friends of those killed in Toronto today. We also wish all those injured a fast and full recovery. Full statement: https://t.co/TbgMTDXhJB
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) April 24, 2018
बता दें कि अमेरिका और यूरोप के कुछ देशों में आतंकी संगठन पहले भी तेज रफ्तार भारी वाहनों से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.