live
S M L

सेंट्रल पेरिस में हुआ भीषण विस्फोट, 12 लोगों को आई गंभीर चोटें

दमकलकर्मियों ने आग बुझाते हुए इमारत से कुछ लोगों को सीढ़ी का इस्तेमाल कर के बाहर निकाला

Updated On: Jan 12, 2019 05:05 PM IST

FP Staff

0
सेंट्रल पेरिस में हुआ भीषण विस्फोट, 12 लोगों को आई गंभीर चोटें

शनिवार को एक भीषण विस्फोट ने सेंट्रल पेरिस में एक बेकरी को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया. एएफपी के मुताबिक इस धमाके में 12 लोग जख्मी हुए हैं जिनमें से पांच की हालत काफी गंभीर है.  पुलिस के मुताबिक शहर के आवासीय और भीड़भाड़ वाले इलाके में सुबह 9 बजे (स्थानीय समय) विस्फोट हुआ जिसके बाद आग लग गई.

ट्विटर पर इस हमले से जुड़ी तस्वीरें लगातार पोस्ट की जा रही हैं. तस्वीरों में सड़क और इमरातों के निचले हिस्से में मलबा साफ दिख रहा है. साथ ही आग कि लपटों के निशान भी नजर आ रहे हैं. इस विस्फोट में सड़क पर खड़ी कारें करो भी काफी नुकसान हुआ है.

भीषण आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकलकर्मियों की टीम पहुंच गई. दमकलकर्मियों ने आग बुझाते हुए इमारत से कुछ लोगों को सीढ़ी का इस्तेमाल कर के बाहर निकाला. जबकि आपातकालीन कर्मचारियों ने घटनास्थल पर कुछ घायलों का इलाज भी किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi