live
S M L

7.5 तीव्रत के भूकंप के तेज झटकों से हिला पापुआ न्यू गिनी

बताया जा रहा है कि रविवार रात भारतीय समय के अनुसार करीब 11.30 बजे 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए

Updated On: Feb 26, 2018 10:36 AM IST

FP Staff

0
7.5 तीव्रत के भूकंप के तेज झटकों से हिला पापुआ न्यू गिनी

मध्य पापुआ न्यू गिनी में सोमवार सुबह वन क्षेत्र में बसे गांवों और सोने की एक खान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए लेकिन तत्काल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. अधिकारी भूकंप से हुए नुकसान का पता लगाने में जुटे हैं. 7.5 की तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र प्रशांत द्वीपीय देश के पोर्जेरा से लगभग 89 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था.

पापुआ न्यू गिनी सरकार के भौगोलिक प्रबंधन के कार्यवाहक निदेशक क्रिस मैक्की ने बताया कि भूकंप प्रभावित इस वन क्षेत्र में सघन आबादी है. उन्होंने कहा, 'भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने की कई खबरें हैं.' मैक्की ने बताया कि यहां कई तेल एवं गैस संचालन केंद्र और कॉफी के बगान भी हैं. पोर्जेरा में सोने की एक बड़ी खान भी है जहां 2,500 से अधिक स्थानीय लोग काम करते हैं.

खान के एक अधिकारी ने फेसबुक पर बिजली जाने के कारण और भूकंप के बाद पूरे इलाके में हुए अन्य नुकसान का पता लगाने की योजना के बारे में लिखा. मैक्की ने कहा कि उन्हें दिन में भूकंप से नुकसान की विस्तृत खबरें मिल सकती हैं.

(इनपुट भाषा से)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi