इराक के हेल्थ मिनिस्टर ने बुधवार को बताया कि 39 भारतीयों को इस्लामिक स्टेट ने 2014 में अगवा कर लिया था. इसके बाद उन्हें गोली मार दी गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेल्थ मिनिस्टर के नेतृत्व वाले फोरेंसिक मेडिसन डिपार्टमेंट के डीएनए टेस्ट में साबित हुआ कि शवों को गोली मारी गई थी.
विभाग के प्रमुख ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि परीक्षण करने के लिए उन्हें दिए गए अवशेष हड्डियां और कंकाल थे और उसमें कोई फाइबर और मांसपेशियां नहीं थीं. इसमें पाया गया कि इन लोगों को करीब एक साल पहले गोली मारी गई थी.
इराकी अथॉरिटी को भारतीय कामगारों की बॉडी मिली थी. ये सभी भारतीय वहां निर्माण कार्य से जुड़े थे. इस्लामिक स्टेट के अधिकारियों ने इन सभी कामगारों को बंधक बना लिया था.
इराक अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक, इन मजदूरों की लाशों को मोसुल के उत्तर-पश्चिम में बादुश में जलाया गया था. यही वह इलाका है, जिसपर इराकी सेना ने पिछली जुलाई पर कब्जा किया था.
इराकी अधिकारी नाजिहा अब्दुल आमिर अल-शिमारी ने कहा था, ‘दएश आतंकी गुटों ने जघन्य अपराध किया है.’ अरबी में इस्लामिक स्टेट ग्रुप को दएश कहते हैं. नाजिहा का कहना है कि जो लाशें मिली हैं वो भारतीयों की हैं. उनका सम्मान करना चाहिए. लेकिन आतंकी इस्लाम के सिद्धांत का अपमान कर रहे हैं.
संसद में मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि सर्च ऑपरेशन टीम ने बादुश के नजदीक एक टीला पाया. स्थानीय लोगों का कहना था कि यहीं बंदियों को जलाया गया था.
इराकी अथॉरिटी ने रडार के इस्तेमाल से यह पता लगाया कि टीला के नीचे कब्रिस्तान है. स्वराज ने कहा कि इसके बाद उन लाशों को निकाला गया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.