अमेरिकी मीडिया के अनुसार वर्ष 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में दोषी पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली पर जेल में कैदियों द्वारा हमला किया गया. इस हमले की वजह से हेडली की हालात नाजुक बताई जा रही है और खबर है कि वो आईसीयू में भर्ती है. हालांकि अमेरिकी मीडिया में छपे इस रिपोर्ट के सिलसिले में अमेरिकी अधिकारियों ने कोई भी टिप्पणी से इनकार कर दिया है. अमेरिकी मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि हेडली पर कैदियों ने हमला किया जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है.
शिकागो में मेट्रोपोलिटन करेक्शनल सेंटर ने एक समाचार एजेंसी को ईमेल से दिए एक संक्षिप्त जवाब में घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘हमारे पास उस व्यक्ति (हेडली) के बारे में सूचना नहीं है.’ कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आठ जुलाई को दो अन्य कैदियों ने हेडली पर हमला किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि घायल हेडली को नॉर्थ इवांस्टन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डेविड हेडली को को 2009 में गिरफ्तार किया गया था. हेडली ने 26/11 के आतंकी हमलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए यह बताया था कि हमले से पहले वो भारत आया था और हमले वाली जगहों की पहचान की थी. मुंबई के एक कोर्ट में अमेरिका के जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हेडली ने यह भी कबूल किया था कि वो इस हमले के मास्टरमाइंड अबू जिंदाल से भी मिला था. भारत आने पर हेडली मुंबई के ताज होटल में भी ठहरा था जो हमले में शामिल एक जगह भी थी. हेडली को मुंबई हमले के लिए 35 साल के जेल की सजा दी गई है.
(भाषा से इनपुट के साथ)
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट
बोर्ड पर लिखे निर्देशों के अनुसार किसी महिला के पास खड़े होना भी यौनाचार है. गंदे चुटकले सुनाना भी इस अपराध में शामिल है. किसी को निजी उपहार देना भी यौनाचार है
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.