न्यूयॉर्क में एक बड़ा कार हादसा सामने आया है. इस कार हादसे में 20 लोगों को मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लोग एक शादी समारोह से जुड़े हुए थे.
न्यूयॉर्क पुलिस ने कहा कि एक लिमोजिन समेत दो वाहनों की आपस में टक्कर से ये हादसा सामने आया. दोनों कारों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
Police say 20 died in crash in upstate New York; local officials say limo was involved: The Associated Press #UnitedStates
— ANI (@ANI) October 7, 2018
हालांकि पुलिस ने मृतकों की संख्या तो बता दी लेकिन उनका नाम जाहिर नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि इस बारे में पहले उनके परिवार वालों को बताया जाएगा. यह हादसा ऐप्पल बैरल कंट्री स्टोर के पास हुआ. मामले को लेकर राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि वह ऐप्पल बैरल कंट्री स्टोर और कैफे के सामने साइट पर जांचकर्ता भेज रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आप रोजगार सृजन के बिना नौकरियां पैदा कर सकते हैं, फिलहाल देश में यही हो रहा है.’
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुंबई हमले पर न सिर्फ ये सरकार बल्कि पूर्व की सरकारें भी पाकिस्तान को डोजियर और सबूत दे चुकी हैं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
AIADMK के संयोजक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महागठबंधन की घोषणा की