live
S M L
  • होम
  • वीडियो
  • तो आखिर गलती किसकी है कपड़ों की या नजर की?

तो आखिर गलती किसकी है कपड़ों की या नजर की?

Published On: Feb 18, 2017 05:16 PM IST
Updated On: Feb 18, 2017 05:18 PM IST
  • कई बयान सुन चुके हैं कि रेप के पीछे कहीं न कहीं अति आधुनिकता और छोटे कपड़े भी एक कारण हैं. लेकिन घटियापन से सराबोर लड़के और आदमी कहीं भी, कभी भी, किसी भी लड़की का नजरों से रेप कर देने के लिए मौजूद होते हैं.आपको अगर ये बात बकवास लगती है तो इसका पक्का सबूत इन तस्वीरों में है.

ट्रेंडिंग

और भी
Firstpost Hindi