यूट्यूब ने करीब 12 साल बाद हाल में अपना ' Logo' बदला है. 'Logo' में बदलाव के बाद अब यूट्यूब ने अपनी वेबसाइट को नया लुक और फील दिया है. अगर आप यूट्यूब की वेबसाइट का व्हाइट बैकग्राउंड देखकर बोर हो चुके है, तो एक नए अंदाज में भी यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं.
बैकग्राउंड को कर सकते हैं ब्लैक
आप यूट्यूब के बैकग्राउंड को ब्लैक कर सकते हैं. यूट्यूब ने इसे डार्क थीम का नाम दिया है, यह न केवल बैकग्राउंड को ब्लैक करता है, बल्कि साइडबार से भी व्हाइट कलर को हटा देता है. कंपनी का कहना है कि डार्क थीम एक्टिवेट करने से चमक कम हो जाती है और यूजर को वीडियो को उसके असल कलर में देखने में मदद मिलती है. हालांकि, यह फीचर अभी केवल डेस्कटॉप पर उपलब्ध है.
Notice anything different about us? We have several new updates rolling out over the next few days! https://t.co/HQ50o6960R (1/6) pic.twitter.com/oYo49zCRiG
— YouTube (@YouTube) August 29, 2017
कैसे करें Dark Theme अप्लाई
अपने यूजर इंटरफेस को डार्क मोड में बदलने के लिए आपको स्क्रीन के कार्नर पर बने प्रोफाइल आइकॉन को क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद मौजूद ऑप्शन में 'Dark Theme' चुने. इसके बाद स्लाइडर की मदद से इस फीचर को आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं. जिसके बाद आपकी स्क्रीन डार्क मोड में बदल जाएगी.
Introducing Dark Theme. Grab some popcorn and settle in for a more cinematic experience than ever before! https://t.co/HQ50o6960R (3/6) pic.twitter.com/Rs6Xi17DQ2
— YouTube (@YouTube) August 29, 2017
Dark Theme के फायदे
अक्सर वीडियो देखते वक्त आस-पास वाइट स्क्रीन होने के वजह ध्यान भटकता है, आस-पास ब्लैक थीम होने पर व्यूअर वीडियो पर ज्यादा कांसन्ट्रेट कर सकेगा. रात में वीडियो देखने के दौरान इस फीचर को बेहतर ढंग से इस्तेमाल किया जा सकता है.
(साभार न्यूज़ 18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.