Yamaha का फोकस इस साल Blue रंग पर है. ब्लू रंग के साथ कंपनी ने लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए खास इवेंट का आयोजन किया है. यामाहा के इस इवेंट का नाम है 'The Call of the Blue'.
कंपनी देश के अलग-अलग शहरों में घूमकर अपने इवेंट के जरिए लोगों को जोड़ रही है. चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु के बाद यह इवेंट 17 नवंबर को दिल्ली पहुंचा था. दो दिन तक चलने वाले इस इवेंट का आयोजन दिल्ली में रोहिणी के एडवेंचर आइलैंड में चल रहा है. इसके बाद यह कारवां पुणे जाएगा. वहां यह समारोह 15 दिसंबर को आयोजित होने वाला है.
क्या है यह इवेंट?
'The Call of the Blue' एक बाइकर इवेंट है. बाइक के शौकीनों को यह इवेंट बहुत पसंद आएगा. इवेंट को मनोरंजक और मजेदार बनाने के लिए Yamaha ने कई स्टॉल्स और जोन बनाए हैं.
स्टाइल जोन
जैसा नाम वैसा काम. इस स्टॉल पर विजिटर्स अपनी स्टाइल पर काम कर रहे थे. इवेंट के थीम को ध्यान में रखते हुए विजिटर्स को भी ब्लू रंग में रंगा जा रहा था. इवेंट में शामिल होने वाले लोगों के बालों को ब्लू रंग दिया जा रहा था. विजिटर्स बड़े उत्साह के साथ अपनी दाढ़ी और बाल ब्लू कलर करवा रहे थे. साथ ही Yamaha की बाइक और इवेंट के नाम का टैटू भी बनवा सकते थे.
बाइकर्स कैफे
इस जोन में विजिटर्स के आराम और खाने-पीने की सुविधा का इंतजाम किया गया था. यहां Yamaha की ओरिजनल एक्सेसरीज बाजार से कम दामों पर मिल रही थी.
विंटेज बाइक म्यूजियम
इवेंट को और रोमांचित बनाने के लिए Yamaha ने 1980 के दशक की पसंदीदा बाइक्स का एक छोटा सा म्यूजियम बनाया था. यह म्यूजियम 1980 के दशक से बाइक चलाने वाले लोगों की यादों को ताजा कर रहा था. Yamaha RD 350 और Yamaha RX 100 जैसी लोगों की मनपसंद बाइक इस म्यूजियम में देखने को मिलीं.
जिमखाना ट्रैक
समारोह में शामिल होने वाले राइडर्स की स्किल देखने के लिए जिमखाना ट्रैक भी बनाया गया था. इस लैप-रेस में भाग लेने वाले राइडर्स को इस ट्रैक को कम से कम समय में खत्म करना था. सबसे कम समय में रेस खत्म करने वाले राइडर को इनाम के तौर पर Yamaha का हैलमेट दिया गया. कंपनी ने हर शहर से एक विजेता चुना.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.