live
S M L

Xiaomi ने भारत के गांवों में एक दिन में 500 स्टोर खोलकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

कंपनी ने भारत के गांवों-कस्बों में एक दिन में 500 रिटेल स्टोर खोलकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है

Updated On: Nov 21, 2018 02:11 PM IST

FP Staff

0
Xiaomi ने भारत के गांवों में एक दिन में 500 स्टोर खोलकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने मंगलवार को घोषणा की कि कंपनी ने भारत के गांवों-कस्बों में एक दिन में 500 रिटेल स्टोर खोलकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी के ये 500 Mi Stores 29 अक्टूबर को दिन के 12 बजे खोले गए. ये रिटेल स्टोर्स वैसे ही होंगे, जैसे बड़े शहरों में कंपनी के स्टोर काम करते हैं.

शाओमी के ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई.

गैजेट्स360* की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी इंडिया के ग्लोबल एंड मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य 2019 के अंत तक 5,000 Mi Stores खोलने की योजना है, इससे 15,000 नौकरियां पैदा होंगी. उन्होंने कहा कि इस नए बिजनेस से भारत में गांव-कस्बों में का रिटेल मार्केट हमेशा के लिए बदल जाएगा.

बस ऑनलाइन बिक्री की स्ट्रेटजी से काम शुरू करने वाली शाओमी अब ऑफलाइन रिटेलिंग में भी उतर रही है.

सितंबर में कंपनी ने देश में अपना चौथा 'Mi Home' एक्सपीरियंस स्टोर और एक नया ऑफिस खोला था.

स्मार्टफोन के साथ भारत आने वाली ये चीन कंपनी अपने 'Mi Home' खोलने के बाद अब लगेज, अपेरल, शूज जैसे सेक्टर में भी हाथ अपनाने वाली है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi