live
S M L

Xiaomi Redmi 5A: 12 बजे शुरू हो रही है फ्लैश सेल, मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स

Redmi 5A इस समय के सबसे बेहतरीन बजट फोन्स में से एक है. कम पैसों में शानदार फीचर्स ही इस फोन को औरों से अलग बनाते हैं

Updated On: Aug 02, 2018 09:40 AM IST

FP Staff

0
Xiaomi Redmi 5A: 12 बजे शुरू हो रही है फ्लैश सेल, मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स

Xiaomi ने अपने Redmi 5A स्मार्टफोन के लिए फ्लैश सेल रखी है. फ्लैश सेल गुरुवार दोपहर 12 बजे शुरू होगी. ये फ्लैश सेल कंपनी ने अपने वीकली सेल शेड्यूल के तहत ही रखी है. Redmi 5A इस समय के सबसे बेहतरीन बजट फोन्स में से एक है. कम पैसों में शानदार फीचर्स ही इस फोन को औरों से अलग बनाते हैं. ये शानदार स्मार्टफोन आप Mi.com और Flipkart पर खरीद सकते हैं.

वेरिएंट

- Redmi 5A (16GB): इसमें रैम 2GB है.

- Redmi 5A (32GB): इसमें रैम 3GB है.

कलर ऑप्शन: ब्लू, गोल्ड, ग्रे और रोज गोल्ड.

Xiaomi-Redmi-5A

ऑफर

अगर आप ये फोन डायरेक्ट शाओमी की वेबसाइट पर जाकर खरीदेंगे तो आपको तीन महीने का फ्री हंगामा म्यूजिक सब्स्क्रिप्शन और Jio की ओर से 2200 रुपए का कैशबैक मिल रहा है. वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक बज कार्ड्स पर 10 परसेंट का डिस्काउंट दे रहा है.

स्पेसीफिकेशंस

- स्क्रीन: 5-inch HD (720x1280 pixels)

- प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 425 SoC

- रैम: 2GB/3GB

- इनबिल्ट स्टोरेज: 16GB/32GB

- कैमरा: 5mp (फ्रंट कैमरा), 13mp (रियर कैमरा)

- बैटरी: 3000mAh

Xiaomi-Redmi-5A-IR-Blaster

कीमत

- Redmi 5A (16GB): 5,999 रुपए

- Redmi 5A (32GB): 6,999 रुपए

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi