live
S M L

शाओमी सेल का आखिरी दिन: एमआई5 पाओ 19,999 रुपए में

मोबाइल बनाने वाली कंपनी शाओमी क्रिसमस पर खास ऑफर लेकर आई है.

Updated On: Jan 21, 2017 08:57 AM IST

FP Staff

0
शाओमी सेल का आखिरी दिन: एमआई5 पाओ 19,999 रुपए में

मोबाइल बनाने वाली कंपनी शाओमी क्रिसमस पर खास ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने 'वेरी एमआई क्रिसमस' सेल का एलान किया है जहां यह अपने मोबाइल फोन और एक्सेसरीज पर डिस्काउंट दे रही है. साथ ही कई और ऑफर हैं.

इस सेल में कंपनी शाओमी एमआई 5 पर तीन हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद इसकी कीमत होगी 19,999 रुपए. इसके अलावा पावरबैंक, हेडफोन, केस समेत और भी बहुत सारी एक्सेसरीज पर छूट दी जा रही है.

जो चीजें इस सेल की सबसे खास हैं उनमें 1,899 रुपए की कीमत में 20,000 एमएएच का पावर बैंक भी शामिल है. इसके अलावा ऑरिजिनल एमआई बैंड 799 रुपये और रेडएमी नोट 3 फ्लिप केस सिर्फ 99 रुपए में उपलब्ध है.

सेल का आखिरी दिन

यह सेल सिर्फ शाओमी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और एमआई स्टोर ऐप पर उपलब्ध है.

साइट पर आने वाले ग्राहक बोनस के तौर पर डिस्काउंट कूपन हासिल कर सकते हैं जिन्हें स्टोर से शॉपिंग के वक्त इस्तेमाल किया जा सकता है. ये कूपन सीमित हैं लेकिन शाओमी का कहना है कि इन्हें 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर दिया गया है.

इतना ही नहीं, शाओमी दस लाख एमआई यूजर्स को एक साल का हंगामा म्यूजिक सब्सक्रिप्शन और तीन महीने का हंगामा प्ले सब्सक्रिप्शन भी देगा. लेकिन इसके लिए सभी फोन हकदार नहीं होंगे. यह ऑफर सिर्फ एक जुलाई 2016 के बाद खरीदे गए रेडएमी3एस, रेडएमी नोट 3, एमआई मैक्स और एमआई 5 फोनों के लिए होगा.

यह सेल सिर्फ 21 दिसंबर तक है और कूपन भी सिर्फ इसी तारीख तक मान्य होंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi