अब आप व्हॉट्सऐप पर डिलीट किया गए फोटो, वीडियो और दूसरा मीडिया 2 महीने तक वापस पा सकते हैं. व्हॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए ये सुविधा दी है कि अगर किसी ने आपको कोई मीडिया फाइल भेजी हो तो उसे अपने फोन से डिलीट करने के दो महीने बाद भी आप उसे वापस डाउनलोड कर पाएंगे.
व्हॉट्सऐप अपने सर्वर पर पहले हर मीडिया फाइल को 30 दिन तक सेव रखता था. बीच में व्हॉट्सऐप ने इन फाइल्स को सर्वर पर रखना बंद कर दिया. व्हॉट्सऐप ने ये सुविधा दोबारा शुरू की है. ये फीचर फिलहाल एंड्रॉएड पर ही उपलब्ध है. इसके लिए आपको अपने फोन पर व्हॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन (2.18.113) अपडेट करना पड़ेगा. इस वर्जन में भी ये सुविधा अपडेट करने के कुछ समय बाद ही मिलेगी.
डिलीट हुई फाइल डाउनलोड करने के लिए आपको उस यूज़र की चैट में जाना पड़ेगा जिसने आपको, या आपने जिसको वो फाइल भेजी थी. फोन के ऊपर यूजर के नाम पर टच करने से फोन में मीडिया का ऑप्शन खुलेगा जहां आप एक दूसरे को भेजी गईं सारी फाइल देख सकते हैं. इनमें से 2 महीने पुरानी तक डिलीट की हुई फाइल आप वापस डाउनलोड कर सकते हैं.
चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार कर रहे इस समूह ने अपने राजनीतिक संगठन का नाम ‘बहुजन आजाद पार्टी’ (बीएपी) रखा है
बीजेपी अध्यक्ष ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को कहा, हमें सिर्फ 5, 10, या 15 वर्षों तक चुनाव जीतन को लेकर खुद को सीमित नहीं करना है, बल्कि अगले 50 वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर संसद तक के हर चुनाव को जीतने का लक्ष्य बनाना होगा
कंपनियां ऐसे नियम बना रही हैं जहां किसी व्यक्ति की राय को कंपनी की राय मानते हुए उसके सोशल मीडिया पर रोक लगाई जा सकती है
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय मुद्दों और रिश्तों में सुधार के लिए बातचीत हो रही है
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चलने वाला ये सॉफ्टवेयर दुनिया भर के लिए बड़ा खतरा बन सकता है