वॉट्सएप मैसेंजर सर्विस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेक न्यूज और गलत जानकारियां फैलने से रोकने के लिए फॉर्वर्ड मैसेज पर एक बार फिर से लिमिट लगाई है. नई लिमिट के मुताबिक अब एक यूजर एक मैसेज को सिर्फ पांच बार ही फॉर्वर्ड कर सकेगा.
सोमवार को व्हाट्सएप की पॉलिसी एंड कम्यूनिकेशन की उपाध्यक्ष विक्टोरिया ग्रांड ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने इंडोनेशिया की राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'हम आज से दुनिया भर में पांच मैसेज फार्वर्ड करने की एक सीमा लागू कर रहे हैं.'
इस नए नियम के लागू होने के पहले तक एक व्हाट्सएप यूजर 20 व्यक्तियों या ग्रुप्स को मैसेज भेज सकता था. लेकिन अब वह सिर्फ पांच लोगों या ग्रुप्स को यह मैसेज भेज सकेगा. वॉट्सएप ने पांच प्राप्तकर्ता (Reciever) की यह लिमिट वैश्विक स्तर पर लगाई गई है.
भारत में व्हाट्सएप ने फॉर्वर्ड मैसेज पर लिमिट लगाने की इस पॉलिसी की शुरूआत पिछले साल से की थी. भारत में इस पॉलिसी के लागू किए जाने की वजह थी वॉट्सएप के जरिए फैल रही अफवाहों के कारण होने वाली लोगों की हत्याएं.
गौरतलब है कि पिछले साल कई लोगों की भीड़ ने अफवाह के चलते हत्या कर दी थी. उन अफवाहों को फैलाने के लिए लोगों ने वॉट्सएप का प्रयोग किया था. इसके बाद लगातार वॉट्सएप फेक न्यूज और गलत जानकारियों को फैलने से रोकने के लिए कई प्रयास कर रहा है.
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट
बोर्ड पर लिखे निर्देशों के अनुसार किसी महिला के पास खड़े होना भी यौनाचार है. गंदे चुटकले सुनाना भी इस अपराध में शामिल है. किसी को निजी उपहार देना भी यौनाचार है
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.