live
S M L

व्हाट्सऐप पर गलती से भेजा हुआ मैसेज भी लिया जा सकेगा वापस

एंड्रॉयड 7+ वाला फोन रखने वालों को ट्रांसलेशन का विकल्प भी मिलेगा.

Updated On: Apr 14, 2017 03:42 PM IST

FP Tech

0
व्हाट्सऐप पर गलती से भेजा हुआ मैसेज भी लिया जा सकेगा वापस

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का एक नया अपडेट लेकर आया है, जिसमें यूजर्स को कई नए फीचर मिलेंगे. इस अपडेट के बाद आप कोई मैसेज भेजने के पांच मिनट बाद तक उसे वापस ले सकेंगे.

ऐसे करना होगा इस्तेमाल

ये अपडेट व्हाट्सऐप वेब के 0.2.4077 अपडेट के साथ आया है. असल में ये अपडेट कुछ नई बेहतरी के साथ आया है. हालांकि डिफाल्ट तौर पर ये अपडेट बंद रहेगा. आपको इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए सेटिंग्स में जाकर ये फीचर ऑन करना होगा.

नया पॉप अप दिखेगा व्हाट्सऐप बीटा के एंड्रॉयड वर्जन में एक नया फीचर भी जोड़ा गया है. इसे v2.17.148 नाम दिया गया है. @WABetaInfo की वजह से आपको मैसेज टाइप करते वक्त नया पॉप अप दिखेगा, जिसके जरिए आप अपने मैसेज को एडिट कर सकेंगे. इसमें आप मैसेज का कोई भी हिस्सा सेलेक्ट करके उसे बोल्ड या इटैलिक्स में तब्दील कर सकते हैं. या फिर इसमें मोनोस्पेस और स्ट्राइकथ्रू जैसे फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

गूगल ट्रांसलेट ऐप होना चाहिए

एंड्रॉयड 7+ वाला फोन रखने वालों को ट्रांसलेशन का विकल्प भी मिलेगा. शर्त बस यही होगी कि आपके फोन में गूगल ट्रांसलेट ऐप होना चाहिए. फिलहाल ये सारे अपडेट व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन पर ही दिख रहे हैं. ऐसे में ये नहीं कहा जा सकता कि ये सबको कब उपलब्ध होंगे.

आइकन जोड़े नए गए बीटा में आखिरी अपडेट iOS के लिए आया था. iOS ऐप में नया फीचर ग्रुप इन्फो का जोड़ा गया था. इस पेज को नए सिरे से डिजाइन किया गया था. नए आइकन जोड़े गए थे. इससे पूरा इंटरफेस बदला सा और नया लगने लगा था. हालांकि ये अपडेट फिलहाल व्हाट्सऐप के आम इस्तेमाल वाले वर्जन में नहीं उपलब्ध है. यानी इसके लिए आपको और इंतजार करना होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi