live
S M L

झूठी खबरों को रोकने की मुहिम में वॉट्सऐप ने सरकार को दिया ये जवाब

वॉट्सऐप ने सरकार के इस सलाह पर कहा है कि इस काम में प्लेटफॉर्म को सरकार और समाज दोनों की ही भागीदारी की जरूरत होगी

Updated On: Jul 04, 2018 05:59 PM IST

FP Staff

0
झूठी खबरों को रोकने की मुहिम में वॉट्सऐप ने सरकार को दिया ये जवाब

वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फैल रही हिंसा रोकने की मुहिम में मंगलवार को केंद्र सरकार ने इन सोशल मीडिया माध्यमों को झूठी खबरों पर लगाम लगाने को कहा था. अब वॉट्सऐप ने इस पर सरकार के मदद के जरूरत की गुहार लगाई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, वॉट्सऐप ने सरकार के इस सलाह पर कहा है कि इस काम में प्लेटफॉर्म को सरकार और समाज दोनों की ही भागीदारी की जरूरत होगी.

वॉट्सऐप ने मंत्रालय के 3 जुलाई के लेटर पर जवाब देते हुए कहा कि 'हम भी सोशल मीडिया के चलते हुए ऐसी दुखदायी घटनाओं को लेकर दुखी हैं और इसपर जल्द से जल्द कदम उठाना चाहते हैं.' प्लेटफॉर्म ने कहा कि हम विश्वास करते हैं कि झूठी खबरों और जानकारियों से लड़ने के लिए सरकार, सिविल सोसाइटी और टेक्नोलॉजी कंपनियों के सामूहिक भागीदारी की जरूरत हैं.

वॉट्सऐप ने जानकारी दी कि वो अपने यूजर्स को कंट्रोल और इंफॉर्मेशन दे रहा है ताकि वो सुरक्षित रहें. साथ ही वो पब्लिक सेफ्टी को लेकर एडवर्टाइजिंग कैंपेन चलाने की योजना बना रहा है.

सरकार ने व्हाट्सऐप और कई अन्य मैसेंजिंग ऐप को निर्देश देते हुए कहा है कि उनके जरिए फैल रही फर्जी खबरों, वीडियो और तस्वीरों पर वे लगाम लगाएं. महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ माह में अफवाहों के चलते 20 से ज्यादा लोगों की हत्या के मामले के बाद केंद्र ने यह चेतावनी जारी की है

केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि व्हॉट्सऐप उसके मंच से फैलाई जा रही ऐसी अफवाहों को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए. ऐसी अफवाहें फैलती हैं तो व्हॉट्सऐप या अन्य सोशल साइट अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही से नहीं बच सकते हैं.

आईटी विभाग ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सभी सोशल मीडिया नेटवर्क यह सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह की गैरकानूनी  गतिविधिओं में उनके मंच का इस्तेमाल ना हो. हालांकि पुलिस प्रशासन भी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोंगो को चेतावनी भेजी जा रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi