वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फैल रही हिंसा रोकने की मुहिम में मंगलवार को केंद्र सरकार ने इन सोशल मीडिया माध्यमों को झूठी खबरों पर लगाम लगाने को कहा था. अब वॉट्सऐप ने इस पर सरकार के मदद के जरूरत की गुहार लगाई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, वॉट्सऐप ने सरकार के इस सलाह पर कहा है कि इस काम में प्लेटफॉर्म को सरकार और समाज दोनों की ही भागीदारी की जरूरत होगी.
वॉट्सऐप ने मंत्रालय के 3 जुलाई के लेटर पर जवाब देते हुए कहा कि 'हम भी सोशल मीडिया के चलते हुए ऐसी दुखदायी घटनाओं को लेकर दुखी हैं और इसपर जल्द से जल्द कदम उठाना चाहते हैं.' प्लेटफॉर्म ने कहा कि हम विश्वास करते हैं कि झूठी खबरों और जानकारियों से लड़ने के लिए सरकार, सिविल सोसाइटी और टेक्नोलॉजी कंपनियों के सामूहिक भागीदारी की जरूरत हैं.
वॉट्सऐप ने जानकारी दी कि वो अपने यूजर्स को कंट्रोल और इंफॉर्मेशन दे रहा है ताकि वो सुरक्षित रहें. साथ ही वो पब्लिक सेफ्टी को लेकर एडवर्टाइजिंग कैंपेन चलाने की योजना बना रहा है.
सरकार ने व्हाट्सऐप और कई अन्य मैसेंजिंग ऐप को निर्देश देते हुए कहा है कि उनके जरिए फैल रही फर्जी खबरों, वीडियो और तस्वीरों पर वे लगाम लगाएं. महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ माह में अफवाहों के चलते 20 से ज्यादा लोगों की हत्या के मामले के बाद केंद्र ने यह चेतावनी जारी की है
WhatsApp has sent us a reply from California. They say they've launched a setting where a group admin can decide who can send messages. They also said they're trying to see that messages aren't forwarded without reading&understanding. I appreciate this initiative: Ravi S Prasad pic.twitter.com/8nAd8cmLcp
— ANI (@ANI) July 4, 2018
केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि व्हॉट्सऐप उसके मंच से फैलाई जा रही ऐसी अफवाहों को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए. ऐसी अफवाहें फैलती हैं तो व्हॉट्सऐप या अन्य सोशल साइट अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही से नहीं बच सकते हैं.
आईटी विभाग ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सभी सोशल मीडिया नेटवर्क यह सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधिओं में उनके मंच का इस्तेमाल ना हो. हालांकि पुलिस प्रशासन भी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोंगो को चेतावनी भेजी जा रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.