अमेरिका के बाद चीन में एपल के फोन सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं. इसका मतलब हुआ कि चीन से एपल को काफ अच्छी कमाई होती है. लेकिन हालही में आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि एपल को चीन में करोड़ों का नुकसान हुआ है.
चीन में कुछ लोगों ने बड़ी समझदारी के साथ एपल को ठगा है. इस कारण पिछले 5 सालों में एपल को 370 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है. रिपोर्ट में पता चला है कि चार लोगों का एक गुट था जो या तो एपल के फोन को खरीदता या कहीं से चुरा लेता.
इसके बाद में वे उन फोन के CPU, स्क्रीन और लॉजिक बोर्ड जैसे कुछ कीमती पार्ट्स निकल लेते और उन्हें निकालने के बाद फोन में नकली पार्ट लगा देते. कुछ दिन बाद फिर उसी फोन को लेकर एपल स्टोर जाते और उस फोन को खराब बता नया फोन ले लेते और उनका ये सिलसिला यूं ही चलता रहा. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसकी जानकारी एपल स्टोर में काम करने वाले 6-7 लोगों को भी थी.
बार-बार ऐसा होने पर एपल ने जांच शुरू की. फ्रॉड की जानकारी मिलते ही कंपनी ने इसके बारे में और बातें पता करने की कोशिश की. एपल ने अनुमान लगाया कि चीन और 'हॉन्ग कॉन्ग' में होने वाले करीब 60% वारंटी रिपेयर झूठे थे. इसके बाद एपल ने तुरंत ही फोन को रिपेयर करने की नीतियों में बदलाव किए. इन नीतियों के चलते अब ये फ्रॉड 60% से गिर के 20% तक आ गया है. एपल को चीन में इस चीज से निजात तो मिल गई है लेकिन तुर्की और यूएई में अभी भी कंपनी इस परेशानी को झेलने के मजबूर है.
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
मुस्लिम महिला (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण) दूसरा अध्यादेश, 2019 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अध्यादेश, 2019 के प्रावधानों को बनाये रखने के लिए लाया गया है.