चाइनीज कंपनी ओप्पो ने इंडिया में शुक्रवार को A3s सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि तमाम लेटेस्ट फीचर के साथ इसकी कीमत केवल 10,990 रुपए है.
ओप्पो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्ट विल यैंग ने कहा कि A3s सीरीज के इस स्मार्टपोन के जरिए हम अपने ग्राहकों, खासकर युवाओं को एक ऐसा फोन देने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें एडवांस कैमरा के साथ ही साथ स्ट्रॉन्ग बैट्री लाइफ भी हो.
ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में 6.2 इंच की स्क्रीन, 2GB RAM, 16GB इंटरनल मेमोरी के साथ सेल्फी लेने के लिए अलग से AI ब्यूटी टेक्नोलॉजी भी मौजूद है.
यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 4,230 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.
इस हैंडसेट की एक खास फीचर यह भी है कि यह 'म्यूजिक पार्टी' सपोर्ट करता है. इस फीचर की मदद से ओप्पो के कई दूसरे ColorOS5.1 एंड्रॉयड फोन को कनेक्ट करके म्यूजिक प्ले किया जा सकता है. ऐसे में स्पीकर की जरूरत के बिना कस्टमर्स तेज आवाज में म्यूजिक सुन सकते हैं.
ओप्पो स्मार्टफोन अपने कैमरा क्वालिटी के वजह से लोगों, खासकर युवाओं में लोकप्रिय है. ऐसे में ओप्पो के इस नए फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP+2MP का डुअल रीयर कैमरा सिस्टम है. वहीं 8MP का आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस वाला फ्रंट कैमरा है.
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट
बोर्ड पर लिखे निर्देशों के अनुसार किसी महिला के पास खड़े होना भी यौनाचार है. गंदे चुटकले सुनाना भी इस अपराध में शामिल है. किसी को निजी उपहार देना भी यौनाचार है
कहा जा रहा है कि मलिक को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली आर्टिकल 35ए पर सुनवाई से पहले हिरासत एहतियातन हिरासत में लिया गया है.