युवा और तेज रफ्तार पीढ़ी को ध्यान में रखकर टाटा मोटर्स ने बुधवार को अपने नए 'स्टाइलबैक' टाटा टीगॉर को लॉन्च किया है. हेक्सा के लांच के लगभग दो महीने बाद ही टाटा मोटर्स ने इस नए वर्ग में जोरदार, दमदार और लीक से हटकर डिजाइन वाली रोमांचकारी पेशकश की है.
कंपनी ने इस बाजार में एक प्राइस वार भी शुरू कर दी है क्योंकि टीगॉर इस सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है.
टाटा टीगॉर रेवोट्रॉन 1.2ली (पेट्रोल) वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.7 लाख रुपए और मुंबई एक्स-शोरूम कीमत 4.95 लाख रुपए से शुरू है जबकि रेवोटॉर्क 1.05 लीटर (डीजल) वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.6 लाख रुपये और मुंबई एक्स-शोरूम कीमत 5.91 लाख रुपये है.
डिजाइन पर अच्छा खासा ध्यान
कंपनी ने टिगोर के स्टाइलिंग पक्ष पर काफी ध्यान दिया है और यह इंपैक्ट डिजाइन दर्शन पर आधारित तीसरा वाहन है.
लॉन्च के अवसर पर टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसीडेंट मयंक पारीक ने कहा, 'भारत की पहली 'स्टाइलबैक' टाटा टीगॉर इस सेगमेंट में स्टाइल के नए दौर की शुरुआत करेगी. दक्षता के मोर्चे पर बेहतरीन टीगॉर दरअसल, कंपनी द्वारा डिजाइन और टेक्नोलॉजी पर ध्यान देने के प्रयासों का नतीजा है.'
इस कार की इंटेलीजेंट इंजीनियरिंग इसे खास बनाती है. साथ ही इसमें बेहतरीन लेगरूम और आपका पूरा संसार साथ लेकर चलने के लिए 24 यूटिलिटी स्पेस भी है. इसके स्टाइलिश डिजाइन के साथ-साथ बेहतर परफॉरमेंट और ड्राइविंग डायनमिक्स इसे खास बनाते हैं. टिगोर को पेट्रोल तथा डीजल वेरिएंट्स - रेवोट्रॉन 1.2ली (पेट्रोल इंजन) तथा रेवोटॉर्क 1.05ली (डीजल इंजन) में उपलब्ध कराया जाएगा और साथ ही अपनी श्रेणी में अग्रणी ड्राइविंग डायनमिक्स का भरोसा भी है. दोनों इंजनों को मल्टी-ड्राइव मोड, इको एवं सिटी में पेश किया जाएगा.
खास फीचर्स
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल रिवर्स कैमरा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वॉयस कमांड एलईडी टेल लैंप्स ड्युअल बैरल प्रोजेक्टर हेडलैंप्स रूफ माउंटेड स्पॉइलर ड्राइवर व फ्रंट पैसेंजर एयरबैग्स सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम स्पीड सेंसिंग ऑटो लॉक डोर दो ड्राइविंग मोड
बाकी गाड़ियों के मुकाबले में कीमत
मॉडल: कीमत (लाख रुपए में) टाटा जेस्ट: 5.11 - 8.55 फोर्ड फिगो एस्पायर: 5.28 - 8.2 फोक्सवैगन एमियो: 5.31 - 9.32 होंडा अमेज: 5.41 - 8.31 हुंडई एक्सेंट: 5.42 - 8.06 मारुति स्विफ्ट डिजायर: 5.27 - 8.58
(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.