मंगलवार को अमेरिका में दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च किया गया है. टेस्ला के अरबपति मालिक एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने फाल्कन हेवी रॉकेट को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया.
वर्तमान में दूसरे रॉकेट अपने साथ जितना भार ले जा सकते हैं, फॉल्कन हेवी उसके मुकाबले दोगुना भार को ले जाने की क्षमता रखता है. फाल्कन हेवी रॉकेट का वजन लगभग 63.8 टन है, जो तकरीबन दो स्पेस शटल के वजन के बराबर है. 27 मर्लिन इंजन वाले इस रॉकेट की लंबाई 230 फुट है.
फॉल्कन हेवी रॉकेट के साथ टेस्ला रोडस्टर स्पोर्ट्स कार भी स्पेस भेजी गई है.
World's most powerful rocket #SpaceX's #FalconHeavy, successfully blasts into space on its highly anticipated maiden test flight pic.twitter.com/gnunl6I59G
— Doordarshan News (@DDNewsLive) February 7, 2018
रॉकेट लॉन्च होने के बाद स्पेसएक्स के कमेंटेटर लॉरेन लियॉन्स ने कहा, ‘वाह, क्या तुम लोगों ने देखा? यह बहुत बढ़िया था.
Liftoff! pic.twitter.com/2ypESsi1sF
— SpaceX (@SpaceX) February 6, 2018
कैलिफोर्निया के हावथोर्न हेडक्वॉर्टर से लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए कंपनी के कर्मचारियों ने फाल्कन हेवी रॉकेट लॉन्चिंग का सीधा प्रसारण देखा. इस खास नजारे को देखने के लिए दर्शकों ने स्पेस सेंटर से करीब 8 किलोमीटर दूर कोकोआ बीच के पास कैंपग्राउंड तैयार किया था.
स्पेसएक्स के सीईओ की मानें तो इस रॉकेट की पहली उड़ान की सफलता 50 प्रतिशत थी लेकिन यह सफलतापूर्वक लॉन्च होने में कामयाब रहा. लगभग 50 साल पहले जिस पैड से मानव का चांद पर जाने का सफर शुरू हुआ, उसमें स्पेसएक्स ने अपने फाल्कन-9 और फाल्कन हेवी रॉकेटों के अनुकूल बदलाव लाया है.
View from SpaceX Launch Control. Apparently, there is a car in orbit around Earth. pic.twitter.com/QljN2VnL1O
— Elon Musk (@elonmusk) February 6, 2018
रॉकेट लॉन्च के संबंध में स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने इससे पहले ट्वीट कर के कहा था, 'पूरी दुनिया से लोग सबसे बड़े रॉकेट और आतिशबाजी के प्रदर्शन को देखने के यहां लिए पहुंच रहे हैं. लगभग 50 साल पहले जिस पैड से मानव का चांद पर जाने का सफर शुरू हुआ, उसमें स्पेसएक्स ने अपने फाल्कन 9 और फाल्कन हेवी रॉकेटों के अनुकूल बदलाव लाया है.'
यह रॉकेट सैटरन 5 के बाद सबसे ज्यादा लोड लेकर जाने वाला रॉकेट होगा. केप केनेडी स्पेस सेंटर से ही सबसे पहले 'मून मिशन' की भी शुरुआत की गई थी.
दुनिया के इस सबसे शक्तिशाली रॉकेट का टेस्ला के अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने निर्माण किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.