पिछले हफ्ते स्पेस स्टार्टअप रॉकेट लैब ने चोरी-छुपे आसमान में एक बहुत बड़ा सा 'डिस्को बॉल' भेजा है. रात में सबसे ज्यादा चमकने वाले 3 फुट के इस बॉल को ह्यूमैनिटी स्टार का नाम दिया गया है. लेकिन दुनिया भर के कुछ एस्टोनॉमर्स कंपनी के इस काम से खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि कंपनी स्पेस में कचरा फैला रही है.
दरअसल रॉकेट लैब ने पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के एक सुदूर इलाके से एक रॉकेट के जरिए तीन सैटेलाइट लॉन्च किया. लेकिन कंपनी ने अब ये पहली बार खुलासा किया है कि उसने इसी रॉकेट के साथ एक बड़ा सा बॉल भी पृथ्वी की कक्षा में भेजा है, जो अगले 9 महीनों तक पृथ्वी का चक्कर लगाएगी. बस इसके बाद कंपनी की मुसीबत बढ़ गई लगती है.
Introducing The Humanity Star - a bright, blinking satellite now orbiting Earth, visible to the naked eye in the night sky. Launched on #StillTesting, The Humanity Star is designed to encourage everyone to look up and consider our place in the universe. Website coming soon pic.twitter.com/wvIEcXelVk
— Rocket Lab (@RocketLab) January 24, 2018
इस 3 फुट के गोले को इस तरह बनाया गया है कि ये बड़ी मात्रा में पृथ्वी पर लाइट रिफ्लेक्ट करता है. इसे नंगी आंखों से भी देखे जा सकने की बात कही गई है. कंपनी ने इसे ह्यूमैनिटी स्टार का नाम दिया है और बताया है कि उसने इसे आसमान में इसलिए भेजा है ताकि लोग एकता की ताकत महसूस कर सकें, वो एक बार ये महसूस करें कि वो एक ही आसमान के नीचे हैं और उन्हें अपनी समस्याएं मिलकर सुलझानी होंगी.
लेकिन एस्ट्रोनॉमर्स ने कंपनी के इस कदम की निंदा की है. उनका कहना है कि इससे लाइट पॉल्यूशन फैलेगा. लाइट पॉल्यूशन की वजह से लोगों का निद्रा-चक्र प्रभावित होता है. साथ ही स्टडी और रिसर्च कर रहे एस्ट्रोनॉमर्स को भी इस चमकते हुए बॉल से परेशानी होगी.
कोलंबिया यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर केलब शार्फ ने साइंटिफिक अमेरिकन में लिखा कि आसमान में एक चमकता हुआ गोला छोड़ना निंदनीय है. ये इतने बड़े स्पेस में हमारे छोटे से अस्तित्व की याद दिलाता है क्योंकि ये हरकत उस अमूल्य चीज के साथ छेड़छाड़ है, जिसकी हमें रक्षा करने की जरूरत है.
Wow. Intentionally bright long-term space graffiti. Thanks a lot, @RocketLab. https://t.co/jvYBvQGyW3
— Mike Brown (@plutokiller) January 24, 2018
This is stupid, vandalizes the night sky and corrupts our view of the cosmos. https://t.co/KkATT35Kf0
— David Kipping (@david_kipping) January 25, 2018
While this is a great idea, there is the problem that having another bright light in the sky, making light pollution that makes it more difficult to see that Universe.... :oS https://t.co/OD21gTbnjb
— DJ Dr JJ Eldridge (@astro_jje) January 24, 2018
हालांकि, इतनी आलोचना के बाद कंपनी ने सफाई भी पेश की है. इस सफाई में उन्होंने वही कहा है जो वो अब तक कहते रहे थे. कंपनी का कहना है कि ये स्टार आपको बस 1 सेकेंड के लिए दिखाई देगा. ये 9 महीनों के लिए कक्षा में घूमता रहेगा. ये लोगों को हमारे संदेश की याद दिलाता रहेगा.
The Humanity Star will blink across the sky for just a seconds, and it won't be visible in your region for the full 9 months in orbit. Our hope is that it draws people's attention to the stars, then leaves them looking to the universe long after The Humanity Star has passed.
— Rocket Lab (@RocketLab) January 24, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.