साल 2018 में तमाम नए मोबाइल फोन लॉन्च हुए हैं. ऐसे में सारी कंपनियां अपने कई मॉडल्स की कीमत कम कर रही हैं. अगर आप नया मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो एक बार इन मोबाइल की कीमत पर नजर डाल लीजिए.
नोकिया
नोकिया ने अपने दो मोबाइल के दाम कम किए हैं. नोकिया 8 की कीमत 36,999 से घटकर 28,999 हो गए हैं. जबकि नोकिया 5 13,499 से 12,499 का हो गया है.
सैमसंग
सैमसंग ने अपने कई मॉडल्स के दाम कम किए हैं. सैमसंग गैलेक्सी जे7 13,900 का हो गया है. गैलेक्सी जे2 प्रो अब 7690 का हो गया है.
मोटोरोला
मोटोरोला ने भी अपने सभी खास मॉडल सस्ते किए हैं. मोटो जी5 के दाम 11,999 से घटकर 8,499 हो गए. मोटो जी5एस अब 11,999 का हो गया है. जी5जी5एस की कीमत अब 13,999 हो गई है.
वीवो
वीवो का बेज़ललेस वी7 फोन सस्ता हो गया है. 19,990 से कम होकर इसकी कीमत 18,990 हो गई है. वीवो का वाय69 भी सस्ता होकर 13,990 का हो गया है. वीवो वाय55एस की कीमत भी अब 10,490 हो गई है.
ऑनर
ऑनर 8 प्रो की कीमत 29,990 से कम होकर 25,990 कर दी गई है.
ओप्पो
ओप्पो ने अपने ए71 फोन का दाम गिराकर 9,990 कर दिया है.
एचटीसी
एचटीसी ने अपने फ्लैगशिप फोन यू11 को सस्ता कर 45,999 का कर दिया है. ये फोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है.
ब्लैकबेरी
ब्लैकबेरी का फ्लैगशिप फोन 39,999 की कीमत पर लॉन्च हुआ है. फोन की कीमत अब 35,999 हो गई है.
कूलपैड
कूलपैड ने अपने मोबाइल के दाम कम किए हैं. कूलपैड कूल 1 अब 6,000 का है. इसी तरह से कूलपैड नोट 5 अब 7,999 का हो गया है. कूलपैड नोट 5 लाइट अब 5,999 का है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.