live
S M L

20 फरवरी को Samsung लॉन्च कर सकती है S10, S10+ और S10E

अक्सर फरवरी में ही कंपनी अपने गैलेक्सी S सीरीज के अपडेट की घोषणा करती है और इस साल भी कुछ ऐसा ही होने वाला है

Updated On: Feb 11, 2019 05:21 PM IST

FP Staff

0
20 फरवरी को Samsung लॉन्च कर सकती है S10, S10+ और S10E

साउथ कोरियाई कंपनी Samsung अपना नया मोबाइल फोन S10, S10+ और S10E लॉन्च कर सकता है. अमेरिका में 20 फरवरी को होने वाले 'Galaxy Unpacked' इवेंट में कंपनी S10 को लेकर घोषणा कर सकती है. एक्सपर्ट की मानें तो कंपनी 5G-रेडी वैरिएंट की भी घोषणा कर सकती है.

अक्सर फरवरी में ही कंपनी अपने गैलेक्सी S सीरीज के अपडेट की घोषणा करती है और इस साल भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. पिछले साल Samsung ने Galaxy S9 की घोषणा की थी, लेकिन 2019 Galaxy S10 के आने की घोषणा कर सकता है. S सीरीज की 10वीं सालगिराह पर कंपनी S10 को बाजार में लाने की घोषणा कर सकती है. इसमें 6.1 इंच की स्टैंडर्ड डिस्प्ले होगी, S10+ में प्रीमियम 6.4 इंच डिस्प्ले और सबसे सस्ता S10E में 5.8 इंच मॉडल की डिस्प्ले होगी.

खबरों की मानें तो S10 में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. वहीं बायोमेट्रिक सोल्यूशन सिर्फ Galaxy S10 और Galaxy S10+ में होगा. Galaxy S10 मॉडल डुअल रेयर फेसिंग कैमरा के साथ आएगा, जबकि Galaxy S10 और S10+ में ट्रिपल कैमरा आ सकता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi