लीडिंग फोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना बहुप्रतीक्षित फोन सैमसंग गैलेक्सी एस9, एस9+ भारत में लॉन्च कर दिया है. सैमसंग गैलेक्सी एस 9 की कीमत 57,900 रुपए और गैलेक्सी एस9+ 64,000 रुपए का है. गैलेक्सी एस9 औऱ एस9+ आपको सैमसंग स्टोर या ऑनलाइन स्टोर पर16 मार्च से उपलब्ध होगा.
गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ स्मार्टफोन के प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर में ड्यूल अपार्चर सेटअप है. यह f/2.4 पर शूटिंग करने में सक्षम है. हालांकि, जब लो-लाइट कंडीशंस होती हैं तो यह f/1.5 पर स्विच हो जाता है. सैमसंग का कहना है कि यह फीचर गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ को गैलेक्सी 8 के मुकाबले 28 फीसदी ज्यादा लाइट कैप्चर करने में मदद करता है.
यह फोन बाजार में मिड नाइट ब्लैक, कोरल ब्लू, लीलैक पर्पल, टाइटेनियम ग्रे कलर में नजर आएगा.इसके अलावा, इन स्मार्टफोन में एक नया मल्टी फ्रेम नॉयज रिडक्शन फीचर है, जो कि पिछली गैलेक्सी सीरीज के मुकाबले 30 फीसदी तक नॉयस कम करता है. सैमसंग गैलेक्सी S9 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो (Knox3.1) पर रन करता है. इस फोन में 5.8 इंच क्वॉड HD+ कर्व्ड सुपर Amoled स्क्रीन है. वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S9+ में 6.2 इंच की क्वॉड HD+ कर्व्ड सुपर Amoled स्क्रीन है.
सैमसंग गैलेक्सी S9 में 12MP सुपर स्पीड ड्यूल पिक्सेल कैमरा है. कैमरे में ऑटोफोकस सेंसर और OIS है.सैमसंग गैलेक्सी S9+ में एडिशनल 12MP रियर टेलीफोटो कैमरा है. वहीं, फ्रंट में 8MP सेंसर है. यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेर पर रन करता है. सैमसंग गेलैक्सी एस9 और एस9+ में आईफोन एक्स के एनीमोजी के तर्ज पर्सनलाइजड इमोजी दिए गए हैं.
सैमसंग गैलेक्सी एस 9 में 3000 और एस9 प्लस में 3500 एमएएच बैट्री दी गई है. वहीं अगर प्रोसेसर की बात करें तो दोनों ही फोन में कंपनी ने 64 बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगाया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.