live
S M L

Samsung Galaxy J4+, Galaxy J6+ हुए भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर

Samsung Galaxy J6+ ब्लैक, ग्रे, रेड कलर में उपलब्ध होगा. वहीं Galaxy J4+ में ब्लैक, गोल्ड और पिंक वैरियंट भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे

Updated On: Sep 19, 2018 03:21 PM IST

FP Staff

0
Samsung Galaxy J4+, Galaxy J6+ हुए भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर

साउथ कोरियन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स Samsung ने अपने नए फोन लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. Samsung ने अपने मिड-रेंज सेगमेंट के दो फोन Galaxy J4+ और Galaxy J6+ लॉन्च करने की घोषणा की. दोनों फोनों में 6 इंच की HD+Infinity डिस्प्ले है.

एनडीटीवी के मुताबिक दोनों फोन में 3,300mAh की बैटरी होगी. इसमें एंड्रॉयड 8.1 Oreo, और डुअल सिम सपोर्ट होगा. J6+ में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डुअल रेयर कैमरा होगा.

अभी तक कंपनी ने अपने दोनों फोनों के कीमत की घोषणा तो नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इन फोनों की कीमत 10,000 रुपए से 20,000 के बीच में हो सकते हैं. Samsung Galaxy J6+ ब्लैक, ग्रे, रेड कलर में उपलब्ध होगा. वहीं Galaxy J4+ में ब्लैक, गोल्ड और पिंक वैरियंट भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे.

Galaxy J4+ में 2GB/3GB रैम के साथ 16GB/32GB स्टोरेज होगी. Glaxy j4+ में 13 मेगापिक्सल सिंगल रेयर कैमरा होगी. वहीं इसमें फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल होगा.

Samsung Galaxy J6+ में 3GB/4GB रैम होगी. स्टोरेज की बात करें तो आपको 32GB/64GB के दो ऑप्शन मिलेंगे. इसमें 13+5 मेगापिक्सल डुअल रेयर कैमरा होगा. फोन में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi