live
S M L

Samsung ने किया अपनी ब्रांड एंबेसडर पर केस, iPhone X इस्तेमाल करने का आरोप

Samsung ने सेनिया पर 108 मिलियन रुबल्‍स यानी तकरीबन 1.6 मिलियन डॉलर (12 करोड़ रुपये) का मुकदमा किया है

Updated On: Oct 25, 2018 09:02 PM IST

FP Staff

0
Samsung ने किया अपनी ब्रांड एंबेसडर पर केस, iPhone X इस्तेमाल करने का आरोप

Samsung रूस ने अपनी ब्रांड एंबेस्डर पर केस कर दिया है. कंपनी ने यह केस इसलिए किया है क्योंकि वह एक टीवी इंटरव्यू के दौरान iPhone X चलाती हुई नजर आई थीं. इंटरव्यू में सेनिया सोबचाक अपना Apple iPhone पेपर से छुपाती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद Samsung ने उनकी चालाकी पकड़ ली.

अब Samsung ने सेनिया पर 108 मिलियन रुबल्‍स यानी तकरीबन 1.6 मिलियन डॉलर (12 करोड़ रुपये) का मुकदमा किया है.

सेनिया सोबचाक रूस में काफी मशहूर हैं और उन्होंने पिछले चुनाव रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्‍हें पुतिन की धर्मपुत्री (Goddaughter) भी कहा जाता है. उनकी उम्र 36 साल हैं और रूस के राष्‍ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली सबसे कम उम्र की उम्‍मीदवार हैं.

न्यूज़18 के मुताबिक, ऐसा पहली बार नहीं है जब वह iPhone चलाई हुई नजर आई हैं. iPhone X उनका पर्सनल फोन है और वह इसे चलाने में तरजीह देती हैं. वैसे सैमसंग का मुकदमा कंपनी को भी हंसी का पात्र बना सकता है. इससे कंपनी की साख पर भी असर पड़ सकता है. अब देखने वाली बात यह है कि सेनिया इस मुकदमे पर क्‍या प्रतिक्रिया देती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi