live
S M L

शानदार रंगों के साथ बाजार में आई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500x और 300x

रॉयल एनफील्ड ने लुभावने रंगों के साथ थंडरबर्ड 350x और थंडरबर्ड 500x लॉन्च की है

Updated On: Feb 28, 2018 02:01 PM IST

FP Staff

0
शानदार रंगों के साथ बाजार में आई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500x और 300x

भारतीय बाइकर्स की पहली पसंद रॉयल एनफील्ड ने थंडरबर्ड 350x और  थंडरबर्ड 500x लॉन्च की है. बेहतरीन और लुभावने रंगों के साथ बाजार में आई इन बाइक्स के इंजन और तकनीक में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसे रैगुलर थंडरबर्ड जैसे ही 350 सीसी और 500 सीसी के इंजन के साथ लॉन्च किया गया है.

इन मोटरसाइकल में खास बात यह है कि रायल एनफील्ड ने इन दोनों बाइक्स को नए-नए और लुभावने रंगों के साथ लॉन्च किया है. बाइक को लाल, ऑरेंज, नीले और सफेद रंगों में लॉन्च किया है. जिसका मुख्य मकसद युवाओं को आकर्षित करना है. हालांकि बाइक के एग्जहॉस्ट, हैंडल और शॉक अबजॉर्वर्स को मैट ब्लैक लुक दिया है.

royal enfield

बाइक में अलॉय व्हील्स, हैडलैंप और सीट में कुछ बदलाव जरूर देखे जा सकते हैं. नई थंडरवर्ड 350x और 500x में नौ स्पोक के अलॉय व्हील्स है. साथ ही इसमें एक कॉमन सीट दी गई है. बाइक के दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक हैं जो बेहदर ब्रेकिंग के लिए एक अहम बदलाव है. कीमत की बात करें तो रॉयल एनफील्ड की थंडरवर्ड 350x की कीमत 1.56 लाख रुपए रखी गई है. और थंडरवर्ड 500x आपको 1.98 लाख रुपए में मिल जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi