live
S M L

जियो फोन 2 लॉन्च होने वाला है, जानें कैसे बुक करें यह फोन?

पिछली साल जियो फोन की सफलता के बाद रिलायंस जियो फोन 2 को बाजार में लाने के लिए तैयार है

Updated On: Aug 12, 2018 04:23 PM IST

FP Staff

0
जियो फोन 2 लॉन्च होने वाला है, जानें कैसे बुक करें यह फोन?

इस स्वतंत्रता दिवस पर रिलायंस कंपनी जियो फोन 2 लॉन्च करने जा रही है. यह एडवांस 4G फोन कई शानदर फीचर्स से लैस है. जिसमें फिजिकल कीपैड है और यह वॉट्सएप भी सपोर्ट करता है. इसकी कीमत महज 2,999 रुपए है. पिछली साल जियो फोन की सफलता के बाद रिलायंस जियो फोन 2 को बाजार में लाने के लिए तैयार है.

पिछली बार लोगों को फोन के लिए पहले से ही बुकिंग करनी पड़ी थी. लेकिन इस बार ग्राहक 15 अगस्त को ही इसे खरीद सकेंगे. हालांकि अगर आप भी इस शानदार जियो फोन 2 को खरीदना चाहते हैं तो ऐसे बुकिंग करें.

कैसे करें जियो फोन 2 की बुकिंग

- ग्राहक जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर इस फोन की बुकिंग कर सकते हैं. माय जियो एप पर भी बुकिंग की जा सकती है.

- साइट खुलने के बाद रजिस्टर्ड पर क्लिक करें.

- उसके बाद गेट इट नाउ पर क्लिक करें.

- इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें.

ग्राहक याद रखें कि यह फोन कैस ऑन डिलेवरी पर उपलब्ध नहीं है. इस फोन के भुगतान के लिए ग्राहक को पूरा पेमेंट ऑनलाइन ही करना होगा. डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान किया जा सकता है.

फोन के फीचर्स

- जियो फोन 2 स्पोर्ट्स में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है.

- यह KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

-  इस फोन में 512MB RAM है और चार जीबी तक डेटा स्टोर किया जा सकता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

-  इस फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है.

- फोन में 2000 एमएएच की बैटरी है.

- यह फोन VoLTE, VoWiFi, Bluetooth और FM रेडियो भी सपोर्ट करता है.

- जियो फोन 2 में वॉट्सएप, यूट्यूब और कई सोशल मीडिया एप पहले से ही मौजूद होंगे.

(डिस्क्लोजरः फ़र्स्टपोस्ट हिंदी रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi