फेस्टिव सीजन में हर कंपनी बायर्स के नए ऑफर लेकर आती है. ऐसे में जियो कहां पीछे रहने वाली है. इस फेस्टिव सीजन में जियो ने दो नए ऑफर का ऐलान किया है. Jio के दो ऑफर में से एक है 365 दिन की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान और दूसरा है 100% कैशबैक प्लान.
वन ईयर प्लान
जियो के प्रीपेड नंबर के लिए यह 1699 रुपए का प्लान है. अगर आप 1699 रुपए का रिचार्ज करते हैं तो हर दिन 1.5 GB डाटा, अनलिमिटेड लोकल-STD कॉल्स और 100 SMS भी मिलेंगे. हैरानी की बात है कि इस प्लान की वैलिडिटी एक साल की है.
जियो के मुकाबले किसी भी कंपनी का रिचार्ज प्लान इतना सस्ता नहीं है. इसके बाद दूसरा सबसे सस्ता प्लान BSNL का है. BSNL का यह प्लान 2000 रुपए का है. इस साल की शुरुआत की BSNL ने 999 रुपए का प्लान लॉन्च किया था. इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 6 महीने है. इस हिसाब से जियो का 1699 रुपए का प्लान सबसे सस्ता प्लान है.
100% कैशबैक का बोनस
अब बात करते हैं कैशबैक की. Jio ने दिवाली पर 100% कैशबैक का भी ऑफर पेश किया है, ये ऑफर सिर्फ 100 रुपए से ज्यादा के रिचार्ज प्लान पर ही वैलिड होगा. इस ऑफर में जो प्लान शामिल होंगे वो हैं- Rs.149, Rs.198, Rs.299, Rs.349, Rs. 398, Rs.399, Rs.448, Rs.449 Rs.498, Rs.509, Rs.799, Rs.999, Rs.1699, Rs.1999, Rs.4999 और Rs.9999.
कैसे मिलेगा कैशबैक का फायदा?
कैशबैक ऑफर का फायदा आप सिर्फ तभी ले पाएंगे जब आप 18 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर के बीच रिचार्ज करते हैं. ये कैशबैक आपको jio कुपंस के तौर पर मिलेगा. इसे आप Reliance Digital और Reliance Digital Xpress Mini स्टोर पर कम से कम 5000 रुपए की खरीदारी पर ही इस्तेमाल कर सकेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.