live
S M L

रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप की आखिरी तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ी

जियो की प्राइम मेंबरशिप सर्विस की डेडलाइन शुक्रवार 31 मार्च को खत्म हो रही थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है

Updated On: Mar 31, 2017 10:44 PM IST

FP Staff

0
रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप की आखिरी तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ी

रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप सर्विस की डेडलाइन शुक्रवार 31 मार्च को खत्म हो रही थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है.

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बयान जारी करके यह कहा कि जो कस्टमर अभी तक रिलायंस जियो के प्राइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं वो 15 अप्रैल तक 99 रुपए देकर और 303 रुपए का रिचार्ज करवा कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

बयान में यह कहा गया है कि यह अवधि फ्री सेवा से टैरिफ सेवा में जाने के दौरान पैदा होने वाली मुश्किलों को दूर करने के लिए बढाई गई है.

जियो प्राइम मेंबरशिप लेने वालों को 'जियो समर सरप्राइज ऑफर' भी देने की घोषणा की गई है.

रिलायंस जियो के मौजूदा या नए ग्राहक 99 रुपए देकर इससे जुड़ सकते हैं. यह मेंबरशिप फीस 1 साल के लिए होगी.

एक बार प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद आपको रिलायंस जियो का 'हैप्पी न्यू इयर' ऑफर अगले एक साल तक 303 रुपए प्रतिमाह पर मिलता रहेगा. हैप्पी न्यू इयर ऑफर में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा है. हालांकि इसमें से 28 जीबी डाटा ही 4जी स्पीड पर मिलेगा. हर दिन 1 जीबी 4जी डाटा की लिमिट रखी गई है.

इसके अलावा कई छोटी वैलिडिटी के प्लान भी लॉन्च किए गए हैं:

19 रुपए का प्लान: यह एक दिन के लिए वैलिड होगा. इसमें जियो प्राइम यूजर्स को 200 एमबी और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 100 एमबी डाटा मिलेगा. वॉइस कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड होंगे.

49 रुपए का प्लान: यह 3 दिन के लिए वैलिड होगा. इसमें जियो प्राइम यूजर्स को 600 एमबी और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 300 एमबी डाटा मिलेगा. वॉइस कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड होंगे.

96 रुपए का प्लान: यह 7 दिन के लिए वैलिड होगा. इसमें जियो प्राइम यूजर्स को 7 जीबी और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 0.6 जीबी डाटा मिलेगा. हालांकि प्राइम मेंबर्स एक दिन में 1 जीबी से अधिक डाटा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. वॉइस कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड होंगे.

149 रुपए का प्लान: यह 28 दिन के लिए वैलिड होगा. इसमें जियो प्राइम यूजर्स को 2 जीबी और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 1 जीबी डाटा मिलेगा. वॉइस कॉल अनलिमिटेड होंगे जबकि एसएमएस 100 ही हो सकेंगे.

इसके अलावा 499, 999, 1999, 4999 और 9999 रुपए के प्लान भी लाए गए हैं.

(डिसक्लोजर: फ़र्स्टपोस्ट हिंदी नेटवर्क 18 का हिस्सा है, जिसका स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास है)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi