live
S M L

वर्चुअल फिटनेस स्टार्टअप में रतन टाटा ने किया निवेश

IDC रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अप्रैल-जून तिमाही में गोकी 16.1 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रही.

Updated On: Oct 24, 2016 01:28 PM IST

Pratima Sharma Pratima Sharma
सीनियर न्यूज एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
वर्चुअल फिटनेस स्टार्टअप में रतन टाटा ने किया निवेश

दिग्गज उद्योगपति और सीरियल इनवेस्टर रतन टाटा ने अपनी स्टार्टअप फंडिंग लिस्ट में एक और नाम जोड़ लिया है.

हाल ही में उन्होंने वर्चुअल फिटनेस कोचिंग प्लेटफॉर्म गोकी (GOQii) में इनवेस्ट किया है. वैसे अभी निवेश की रकम का पता नहीं चल पाया है.

गोकी इंडियन वियरेबल मार्केट की बड़ी कंपनी है. इसके एंजेल इनवेस्टर्स में अदाकारा माधुरी दीक्षित, उनके पति श्रीराम नेने और व्हाट्सअप के वाइस प्रेसिडेंट नीरज अरोड़ा शामिल हैं.

कंपनी फिटनेस ट्रैकर बैंड के साथ पर्सनल कोच मुहैया कराती है. अमेरिका की इस कंपनी ने नवंबर 2015 में सीरिज A की फंडिंग जुटाई थी.

गोकी के सीईओ और फाउंडर विशाल गोंडल ने कहा, 'हालिया डिवेलपमेंट्स और समझौतों के साथ टाटा का निवेश हासिल करना इस बात का सबूत है कि अपनी कैटेगरी में हम लोगों के जीवन पर लॉन्ग टर्म असर डाल रहे हैं.'

टाटा संस के चेयरमैन एमिरेट्स रतन टाटा ने कई इंडियन और ग्लोबल स्टार्टअप्स में निवेश किया है.

उन्होंने निजी हैसियत के साथ RNT एसोसिएट्स के जरिए निवेश किया है. RNT, रतन टाटा की वेंचर कैपिटल फंड है.

इस वेंचर कैपिटल फंड ने कई कंपनियों में निवेश किया है. इनमें स्नैपडील, कार्य, अर्बन लैडर, ब्लूस्टोन, कार देखो, सबसे टेक्नोलॉजीज, शाओमी, ओला, DogSpot.in, ट्रैक्सन, कैश करो, फस्ट क्राय और टीबॉक्स है.

इंडियन वियरेबल मार्केट पर हालिया आईडीसी रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अप्रैल-जून तिमाही में गोकी 16.1 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रही.

कंपनी ने ने हाल ही में नया फिटनेस बैंड लॉन्च किया है. साथ ही अपने प्लान के तहत डॉक्टर्स और हेल्थ सर्विसेज को भी शामिल किया है.

गोकी ने हॉस्पिटल पार्टनर के तौर पर मैक्स हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक पार्टनर के तौर पर थायरोकेयर से हाथ मिलाया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi