live
S M L

PUBG दे रहा है आपको Oppo F9 Pro जीतने का मौका, जानिए कैसे

आज यानी 10 फरवरी से प्लेऑफ राउंड शुरू होंगे. कपनी इस गेम की लाइव स्ट्रीमिंग देखने वालों को Oppo f9 pro जीतने का मौका दे रही है

Updated On: Feb 10, 2019 01:09 PM IST

FP Staff

0
PUBG दे रहा है आपको Oppo F9 Pro जीतने का मौका, जानिए कैसे

भारत में PUBG गेम युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है. ऐसे में ये गेम अब लोगों को Oppo f9 pro जीतने का मौका दे रहा है. दरअसल PUBG mobile india series 2019 ने भारतीय टूर्नामेंट के इन गेम क्वॉलिफायर राउंड के लिए रिजल्ट जारी कर दिए हैं, जिसमें 2000 लोगों को चुना गया है. इसके बाद आज यानी 10 फरवरी से प्लेऑफ राउंड शुरू होंगे. कपनी इस गेम की लाइव स्ट्रीमिंग देखने वालों को Oppo f9 pro जीतने का मौका दे रही है.

कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि लोग प्लेऑफ राउंड की लाइव स्ट्रीमिंग देख कर ओप्पो स्मार्टफोन F9 Pro जीत सकते हैं.

PUBG ने ट्विटर पर लिखा है कि लाइव स्ट्रीमिंग ऑफ ओप्पो X पबजी मोबाइल इंडिया सीरीज- ऑनलाइन प्लेऑफ 10 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगी और ओप्पो फोन जीतने के लिए मैच देखें.

दरअसल भारतीय टूर्नामेंट तीन भागों में बांटा गया है. प्लेयर्स को पहले इन गेम क्वॉलिफाई करना होगा, फिर ऑनलाइन प्लेऑफ और फिर ग्रेड फाइनल- राउंड से गुजरना होगा. ऐसे में कंपनी का कहना है कि 10 फरवरी से शुरू होने वाला प्लेऑफ राउंड की लाइव स्ट्रीमिंग देखकर लोग Oppo f9 pro जीत सकते हैं.

क्या है Oppo f9 pro की कीमत?

फिलहाल भारत में Oppo F9 Pro की कीमत 21,999 रुपए है. PUBG मोबाइल के लिए इन गेम क्वॉलिफायर की शुरुआत 21 जनवरी को हुई थी और ये 27 जनवरी को खत्म हो गया है. यूजर्स इसके रिजल्ट https://pubgmobile.in/indiaseries/Pubg/Results पर देख सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi