live
S M L

PAGANI ने लॉन्च की दुनिया की सबसे मंहगी कार, जानिए क्या होगा खास

ये कार इंगलैंड में आयोजित 2018 के गुडवुड फेस्टिवल में लॉन्च की गई

Updated On: Jul 24, 2018 01:48 PM IST

FP Staff

0
PAGANI ने लॉन्च की दुनिया की सबसे मंहगी कार, जानिए क्या होगा खास

इटैलियन स्पोर्ट्स कार कंपनी पगानी की एक और बेहतरीन कार जल्द ही मार्केट में उतरने वाली है. ये कार फिलहाल दुनिया की सबसे मंहगी कार बताई जा रही है. पगानी ऑटोमोबाइल के संस्थापक होरासियो पगानी ने हाल ही में 'पगानी ज़ोंडा एचपी बरचेट्टा' लॉन्च की है. ये कार इंगलैंड में आयोजित 2018 के गुडवुड फेस्टिवल में लॉन्च की गई.

क्या है कीमत?

इस कार की कीमत 13.4 मिलियन पाउंड (122 करोड़ रुपए के करीब) रखी गई है, जो 7.3 लीटर के नैचुरल एस्पिरेटेड इंजन पर चलेगी. साथ इसमें छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं. इसमें चारों तरफ वेंटिलेडेड डिस्क के साथ 380 मिमी ब्रेक दिए दिए हैं. इसमें 6 पिस्टन कैलिपर सामने हैं, और पीछे चार पिस्टन कैलिपर हैं. 1250 किलोग्राम की इस कार में 789 बीएचपी पावर का इस्तेमाल किया गया है.

26 सालों में बना चुके हैं दुनिया की सबसे बेहतरीन कारें

होरासियो ने1992 में पगानी ऑटोमोबाइल की स्थापना की थी. इससे पहले उन्होंने लेम्बोर्गिनी कंपनी  के साथ काम किया था. पगानी ऑटोमोबाइल पिछले 26 सालों में दुनिया की कुछ सबसे बेहतरीन कारें बना चुकी है. हालांकि, अन्य कंपनियों के मुकाबले इसकी उत्पादन क्षमता कम ही रहती है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल कंपनी केवल तीन ही ज़ोंडा एचपी बरचेट्टा के मॉडल बनाएगी जिनमें से एक खुद होरासियो इस्तेमाल करेंगे

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi