live
S M L

एमेजन इंडिया पर प्री ऑर्डर के लिए जल्द ही उपलब्ध होगा Oneplus 6T

वनप्लस 6 टी को अगर आप बुक करते हैं तो 500 रुपए का कैशबैक भी दिया जाएगा

Updated On: Oct 08, 2018 02:43 PM IST

FP Staff

0
एमेजन इंडिया पर प्री ऑर्डर के लिए जल्द ही उपलब्ध होगा Oneplus 6T

बहुत दिनों से Oneplus 6T  खरीदने का मन बना रहे थे, लेकिन भारत में उपलब्ध ना होने के चलते बस सोचकर ही काम चलाना पड़ रहा था तो आपको बता दें कि यह फोन अब एमेजन इंडिया पर प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है.

इस महीने की अंतिम तारीख तक आप फोन बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी फोन की बुकिंग पर यूजर्स को मुफ्त में टाइप सी इयरफोन और एमेजन पे बैलेंस की सुविधा भी दे रही है.

वनप्लस 6 टी को अगर आप बुक करते हैं तो 500 रुपए का कैशबैक भी दिया जाएगा.

वनप्लस का टीजर वीडियो पहले ही आ चुका है. वीडियो के अनुसार 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा.

Oneplus 6T के फीचर्स

- 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले - वॉटरड्रॉप नॉच और 9:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले - डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ - फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट की सुविधा - एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित - स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर - फोन की बैटरी 3700mAh - डैशचार्ज टेक्नॉलजी - डुअल रियर कैमरा - फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक - फोन वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट -3.5mm के हेडफोन जैक

बीते रविवार को वनप्लस ने एक ट्वीट कर कहा था कि फोन की फ्लैगशिप को लेकर कई शानदार ऐलान होने वाले हैं. इसके बाद एक यूजर ने ट्वीट के रिप्लाई के रूप में एमेजन इंडिया एप से प्री बुकिंग डील के रूप में एक स्क्रीनशॉट डाल दिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi