live
S M L

ब्लैक फ्राइडे सेल: Xiaomi ने पहली सेल में बेच डाले 6 लाख से ज्यादा Redmi Note 6 Pro

इस सेल के दौरान इस फोन के दोनों ही वेरिएंट्स पर 1000 रुपए की छूट मिल रही थी

Updated On: Nov 24, 2018 04:12 PM IST

FP Staff

0
ब्लैक फ्राइडे सेल: Xiaomi ने पहली सेल में बेच डाले 6 लाख से ज्यादा Redmi Note 6 Pro

चीन की कंपनी Xiaomi ने शुक्रवार को को यह दावा किया कि उन्होंने ब्लैक फ्राइडे पर हुई अपनी पहली सेल पर Redmi Note 6 Pro के 6 लाख से ज्यादा पीस बेच दिए. इस बात का ऐलान Xiaomi ने अपने हैंडल Mi.com पर किया.

Xiaomi India के मैनेजिंग डाइरेकटर और Xiaomi Global के वाइस प्रेसिडेंट, मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर कहा, 'mi के फैन्स! अपने 'क्वाड कैमरा ऑल राउंडर' फोन की पहली सेल के लिए हमारे पास 6 लाख से ज्यादा पीस (यूनिट) थे. फ्लिपकार्ट और Mi.com पर कुछ ही मिनटों में हमारा स्टॉक खत्म हो गया! अगर आप इस सेल के दौरान फोन नहीं खरीद पाए, तो चिंता ना करें. हम फिर से अपना स्टॉक भर रहे हैं. अगली सेल दोपहर 3 बजे (शुक्रवार) से शुरू होगी.'

Xiaomi का यह फोन जब लॉन्च हुआ था, तब इसके 4GB/64GB वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए और 6GB/64GB वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए थी. हालांकि इस सेल के दौरान इस फोन के दोनों ही वेरिएंट्स पर 1000 रुपए की छूट मिल रही थी जिससे इनकी कीमत घट कर 12,999 (4GB)रुपए और 14,999 (6GB) रुपए हो गई थी. मगर यह छूट सिर्फ शुक्रवार के लिए थी.

Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन

- फोन की स्क्रीन 6.26 इंच की है.

- फोन में Qualcomm Snapdragon 636 SoC प्रोसेसर है, जो 4GB और 6GB की RAM पर काम करता है.

- कैमरे की बात करें तो, फोन में डुअल रियर कैमरा है- 12MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेकंडरी कैमरा. फ्रंट में भी डुअल कैमरा है- 20MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकंडरी कैमरा.

- यह फोन Android 8.1 Oreo पर चलता है.

- फोन में Redmi Note 5 Pro की ही तरह 4000 mAh की अच्छी बैटरी दी गई है.

- फोन में आपको 4 रंगो के ऑप्शन मिलेंगे- ब्लैक, ब्लू, रेड और रोज गोल्ड.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi