बीते कई दिनों से लॉन्च होने की आ रही खबरों के बीच आखिरकार नोकिया ने अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 7.1 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत 19,999 रुपए रखी गई है. नोकिया 7.1 की सबसे खास बात इसका डिस्प्ले है. फोन में Pure डिस्प्ले के साथ HDR10 का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मौजूद है.
फीचर्स
- 5.84 इंच फुल HD+ डिस्प्ले - रिजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 - एंड्रॉयड ओरिया का एंड्रॉयड वन वर्जन - कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की डिस्प्ले प्रोटेक्शन - क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर - 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज -400GB तक एक्सटेंडेबल मेमोरी - डुअल रियर कैमरा सेटअप - एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल - फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा, टू फेस डिटेक्शन और जेइस ऑप्टिक्स - 3060 एमएएच की बैटरी - फास्ट चार्जिंग - 18 वॉट चार्जर - फोन दो कलर वेरिएंट ग्लॉस मिडनाइट ब्लू और ग्लॉस स्टील में उपलब्ध -फिंगरप्रिंट सेंसर -4G LTE - वाई-फाई - ब्लूटूथ v5.0 - जीपीएस -एनएफसी - यूएसबी टाइप-सी - 3.5 एमएम हेडफोन जैक
बिक्री के लिए कब से होगा उपलब्ध?
नोकिया का यह नया स्मार्टफोन 7 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. फोन की बिक्री देशभर के रिटेल स्टोर्स और Nokia.com पर शुरू होगी.
इसके अलावा HMD Global दुबई में 5 दिसंबर और भारत में 6 दिसंबर को एक इवेंट आयोजित कर रही है. माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में अपने फोन Nokia 8.1, Nokia 2.1 और Nokia 9 लॉन्च कर सकती है.
पीएम मोदी आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देने के बाद पहली बार बेगूसराय आए थे जिसे सवर्णों का गढ़ माना जाता रहा है.
पार्टी ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कभी राजनीति नहीं कर सकती और अपने जवानों और सरकार के साथ खड़ी है
कपिल ने कहा- ''अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं
मोहम्मद शमी ने शहीद सैनिकों की पत्नियों के लिए पांच लाख रुपए दिए हैं
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.