live
S M L

कब लॉन्च होगा Nokia 8.1 का 6GB RAM वाला वेरिएंट? यहां मिलेगा जवाब

चीन में इस फोन के 6GB RAM के 64GB और 128GB वाले दो वेरिएंट लॉन्च हुए थे

Updated On: Dec 13, 2018 04:55 PM IST

FP Staff

0
कब लॉन्च होगा Nokia 8.1 का 6GB RAM वाला वेरिएंट? यहां मिलेगा जवाब

HMD Global अपना नए फोन Nokia 8.1 का 6GB RAM वाला वेरिएंट जनवरी 2019 में लॉन्च कर सकता है. फोन का 4GB RAM वाला वेरिएंट पहले ही लॉन्च हो चुका है. Nokia 8.1, चीन में लॉन्च हुए Nokia X7 का ग्लोबल वर्जन है. चीन में यह फोन 6GB RAM के साथ ही लॉन्च हुआ.

Gadgets360 की रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia 8.1 का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 2019 की शुरुआत में लॉन्च होगा. चीन में इस फोन के 6GB RAM के 64GB और 128GB वाले दो वेरिएंट लॉन्च हुए थे. चीन में इन फोनों की कीमत 1999 यूआन (करीब 20,825 रुपए) और 2499 यूआन (करीब 26,050 रुपए) रही. चीन में इस फोन की कीमत को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में Nokia 8.1 6GB RAM की कीमत 30,000 रुपए के आसपास होगी.

भारत में Nokia 8.1 के 4GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए रही, जिसकी सेल 21 दिसंबर से शुरू होगी.

क्या है फोन की खासियत?

- इस फोन की सक्रीन 6.18 इंच की है.

- फोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 710 प्रोसेसर लगा हुआ है.

- फोन में 6GB की RAM और 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप 400GB तक बढ़ा सकते है.

- Nokia 8.1 में रियर कैमरे के तौर पर 12MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

- यह फोन Android 9 Pie पर चलता है.

- फोन की बैटरी 3,500 mAh की है.

Nokia के इस फोन में भी 'Bothie' मोड दिया गया है, जिसके चलते फोन के दोनो फ्रंट और रियर कैमरा एक साथ इस्तेमाल किए जा सकते है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi