live
S M L

स्वतंत्रता दिवस पर शुरू हो रही है NOKIA 5 की बिक्री, ये रहे फीचर्स

Nokia 5 की कीमत नोकिया 6 की कीमत यानी की 12,899 रुपए के आसपास हो सकती है

Updated On: Aug 14, 2017 05:46 PM IST

FP Staff

0
स्वतंत्रता दिवस पर शुरू हो रही है NOKIA 5 की बिक्री, ये रहे फीचर्स

नोकिया का स्मार्टफोन Nokia 5, 15 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. एचएमडी ने इस बात की पुष्टि की है. स्वतंत्रता दिवस के दिन से ऑफलाइन बिक्री शुरू की जाएगी. बता दें कि इस फोन की प्री-बुकिंग 7 जुलाई से शुरू की गई थी. नोकिया के आने वाले नए स्मार्टफोन Nokia 5 की कीमत नोकिया 6 की कीमत यानी की 12,899 रुपए के आसपास हो सकती है. कंपनी के नोकिया 3 स्मार्टफोन की कीमत 9,499 रुपए रखी गई है.

कंपनी ने इससे पहले नोकिया 3 को ऑनलाइन क्रोमा पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया था, तो माना जा रहा है कि नोकिया 5 भी सेल के लिए इस चैनल के जरिए पेश किया जा सकता है.

nokia-5-3-e1497437879989

नोकिया 5 के फीचर्स

नोकिया 5 में फिंगरप्रिंट स्कैनर और 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले है. यह एंड्रॉएड 7.1.1 नूगा पर चलेगा. इसमें स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है. फोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 128 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकेगा. इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. इसमें भी नोकिया 6 की तरह 3000 एमएएच की बैटरी है.

(साभार न्यूज़ 18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi