live
S M L

गूगल प्ले स्टोर पर भारत का सबसे लोकप्रिय ऐप बना 'भीम'

भारत में गूगल प्ले स्टोर के चार्ट पर 4.1 की रेटिंग के साथ टॉप पर है 'भीम' ऐप'

Updated On: Jan 02, 2017 04:56 PM IST

FP Staff

0
गूगल प्ले स्टोर पर भारत का सबसे लोकप्रिय ऐप बना 'भीम'

ऑनलाइन पेमेंट ऐप 'भीम' (भारत इंटरफेस फॉर मोबाइल) लॉन्च होने के दो दिन के अंदर ही देश में सबसे पॉपुलर ऐंड्रॉयड ऐप बन गया है. भारत में ये गूगल प्ले स्टोर के चार्ट पर 4.1 की रेटिंग के साथ टॉप पर बना हुआ है.

30 दिसंबर को पीएम मोदी ने इस ऐप को एक कार्यक्रम में लॉन्च किया था. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पर आधारित इस ऐप की खासियत है कि, ये सभी बैंकों और वित्तीय संगठनों के लिए कॉमन है.

'भीम' ऐप को इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन का होना भी जरूरी नहीं है. इसकी मदद से लोग अपने मोबाइल को बैंक अकाउंट से लिंक कर के पैसों का लेन-देन कर सकते हैं.

'भीम' ऐप में आधार पर बेस्ड पेमेंट्स का ऑप्शन आने वाले कुछ दिनों में जोड़ा जा सकता है. यह अपग्रेडेड यूएसएसडी (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) प्लेटफॉर्म के जरिए फीचर फोन पर भी काम करेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi