वॉट्सऐप जल्द वीडियो के लिए एक नया फीचर 'पिक्चर इन पिक्चर' मोड ला सकता है. WABetalInfo के ट्वीट के मुताबिक, ये फीचर फिलहाल एंड्रॉएड 2.17.265 वर्जन में है. इसमें एपीआई के चलते ये फीचर सिर्फ एंड्रॉएड 8.0/ एंड्रॉएड O के बीटा वर्जन के लिए ही है, जिससे ये फीचर एनेबल किया जा सकेगा.
WhatsApp beta for Android 2.17.265: as announced, WhatsApp now supports PiP for video calls on Android O (8.0)! Enabled by default! pic.twitter.com/bJqx8wykDw
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 19, 2017
क्या होता है picture-in-picture मोड?
जैसा कि जारी स्क्रीनशॉट में भी देखा जा सकता है, पीआईपी मोड एक ऐसा फीचर है जो वीडियो कॉल के लिए होता है. इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर रहे यूजर छोटी window में भी कॉल पर बात कर सकते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप बात करते-करते बाकी किसी ऐप पर काम करना चाहते हैं तब भी आसानी से कर सकते हैं.
बता दें कि फिलहाल ये सिर्फ एंड्रॉएड के लिए ही मौजूद है और जल्द इसकी आईओएस पर आने की उम्मीद की जा रही है.
इससे पहले वॉट्सऐप ने अपने ऐप में चैटिंग के दौरान यूजर्स के शेयरिंग एक्सपीरिएंस को आसान बनाने के लिए एक नया फीचर जोड़ा है. इस फीचर के जरिए यूजर्स अब अपने कॉन्टैक्ट्स को हर फॉर्मेट की फाइल में शेयर कर पाएंगे. बता दें कि ये सिंगल कॉन्टैक्ट और ग्रुप दोनों पर काम करेगा.
साभार न्यूज़ 18
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.