कई देशों में Apple ने अपने iPhone XS और XS Max की बिक्री कई देशों में शुरू कर दी है. इसके साथ छोटी बैटरी के चलते भी iPhone अक्सर विरोधियों के निशाने पर रहता है.
Apple के लेटेस्ट एडिशन iPhone XS और XS Max में 2658mAh और 3174mAh की बैटरी है. कुछ चीजें Apple ने अपने हाल ही में किए इवेंट में नहीं बताई हैं. इसके बाद कुछ वेबसाइट्स और यूट्यूबर्स इसके बारे में भी पता लगाने लग गए हैं.
अब अगर बैटरी की बात करें तो कम रेंज वाले फोन जैस Asus Zenfone Max Pro M1 में कंपनी ने 5000mAh बैटरी इस्तेमाल की है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 10 हजार रुपए के आसपास है.
'जले पर नमक छिड़कना' ये कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी, लेकिन इसका ताजा उदाहरण चीनी फोन निर्माता Huawei द्वारा Apple के खरीददारों को पावर बैंक बांटकर दिखाया है. घटना सिंगापुर की है. यहां नए iPhone मॉडल खरीदने के लिए Apple स्टोर के बाहर इंतजार कर रहे लोगों को Huawei ने पावर बैंक बांटा है.
न्यूज़18 के मुताबिक, यह पावर बैंक बांटकर कंपनी ने अपने पावर बैंक के लिए मैसेज दिया 'मौसम से राहत और इंतजार का साथी'. अन्य रिपोर्ट की मानें तो Huawei ने 10,000mAh के 200 पावर बैंकों का वितरण किया था.
इस पावर बैंक के पैकेजिंग पर लिखा हुआ है 'यह पावर बैंक है. आपको इसकी जरूरत है. Huawei के सौजन्य से'
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने आतंकियों को सख्त पैगाम देते हुए कहा, 'सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है और सभी आतंकी सरेंडर कर दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें.'
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
बीकानेर के DM ने जनभावना के गुस्से और आक्रोश को देखते हुए CrPC की धारा 144 के तहत आदेश जारी किया कि बीकानेर राजस्व सीमा में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटे के भीतर जिला छोड़कर चले जाएं