नासा के ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट ने हमारे सोलर सिस्टम के बाहर एक तीसरा नया छोटा ग्रह ढूंढा है. वैज्ञानिकों ने बताया कि HD 21749b नाम का ये ग्रह 53 प्रकाश वर्ष की दूरी पर कॉन्स्टीलेशन रेटिकुलम में एक ड्वार्फ स्टार की कक्षा में चक्कर लगाता है.
इस सैटेलाइट ने अब तक ऐसे तीन ग्रहों का पता लगाया है और इन तीनों में से इस नए ग्रह का ऑर्बिटल पीरियड यानी कक्षा की परिक्रमा लगाने की अवधि सबसे ज्यादा है.
.@NASA_TESS has found three confirmed #exoplanets, or worlds beyond our solar system, in its first three months of observations. https://t.co/FSxQM775mN pic.twitter.com/bIrSHsznER
— NASA Planetquest (@PlanetQuest) January 7, 2019
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, बॉस्टन के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने बताया कि इस ग्रह की सतह का तापमान 300 डिग्री फारेनहाइट के आसपास है और अपने तारे के काफी करीब होने के बाद भी काफी ठंडी है, जबकि वो तारा हमारे सूरज के बराबर ही चमकीला है.
इस रिसर्च की लीड रिसर्चर डायना ड्रैगोमर ने बताया कि पहली बार इतने चमकीले सितारे का चक्कर लगाने वाला पहले इतने ठंडे ग्रह के बारे में पता चला है.
ये ग्रह अपने तारे का एक चक्कर 36 दिनों में लगाता है. लेकिन इसकी सतह पथरीली नहीं है, जो कि जीवन के लिए संभावना रखता है. इसकी सतह गैस की बनी हुई है, वो भी नेप्च्यून और यूरेनस जैसे ग्रहों से भी ज्यादा घने गैसों से.
रिसर्चर्स का कहना है कि उन्हें उसी प्लेनेटरी सिस्टम में एक दूसरे ग्रह की संभावना का पता भी चला है लेकिन अभी कुछ स्पष्ट नहीं है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.