नासा का पहला रोबोटिक लैंडर InSight स्पेसक्राफ्ट आखिरकार मंगल ग्रह पर लैंड हो गया है. InSight सोमवार-मंगलवार की रात भारतीय समयानुसार 1 बजकर 24 मिनट पर लाल ग्रह की सतह पर पहुंचा.
नासा इनसाइट ने ग्रह पर लैंड करते ही एक फोटो भेजी. लेकिन बताया गया कि अभी क्राफ्ट का लेंस कवर हटा नहीं था. इसके बाद फिर इनसाइट ने अपनी एक तस्वीर भेजी. जिसमें मंगल की सतह और आसमान और इनसाइट का एक हिस्सा देखा जा सकता है.
My first picture on #Mars! My lens cover isn’t off yet, but I just had to show you a first look at my new home. More status updates:https://t.co/tYcLE3tkkS #MarsLanding pic.twitter.com/G15bJjMYxa
— NASAInSight (@NASAInSight) November 26, 2018
There’s a quiet beauty here. Looking forward to exploring my new home. #MarsLanding pic.twitter.com/mfClzsfJJr
— NASAInSight (@NASAInSight) November 27, 2018
नासा ने इस लैंडिंग का लाइव स्ट्रीम किया. इस स्पेसक्राफ्ट की मदद से नासा पहली बार मंगल ग्रह के रहस्यों को सुलझाने की कोशिश करेगा. इस स्पेसक्राफ्ट का मिशन है- मंगल ग्रह की जमीन और निचली सतहों की गहन जांच करना.
यह स्पेसक्राफ्ट ग्रह की सतह पर उतरने के दौरान 19,800 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से छह मिनट के भीतर शून्य की रफ्तार पर आ गया. इसके बाद इसने पैराशूट से बाहर आकर लैंड किया.
बता दें कि छह महीने की यात्रा के बाद InSight ने मंगल की सतह पर लैंड किया है. इस मिशन में 1 बिलियन डॉलर यानी 70 अरब रुपए का खर्च आया है. सौर ऊर्जा और बैटरी से ऊर्जा पाने वाले लैंडर को 26 महीने तक काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि NASA को उम्मीद है कि यह इससे अधिक समय तक चलेगा.
नासा ने कहा कि InSight अपनी जांच के लिए ग्रह की सतह पर 10 से 16 फुट गहरा सुराख करेगा. यह इससे पहले के मंगल अभियानों की तुलना में 15 गुना अधिक गहरा होगा.
बता दें कि नासा 2030 तक मंगल पर इंसानों को भेजना चाहता है, इसके लिए उसे मंगल के तापमान और वातावरण को समझना जरूरी है. इनसाइट इन 26 महीनों में ये सभी जानकारियां जुटाने की कोशिश करेगा.
आप नासा इनसाइट के लैंडिंग का लाइवस्ट्रीम वीडियो यहां देख सकते हैं-
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.