live
S M L

जबरदस्त ऑफर: छोटी कारों पर मिल रही भारी छूट, BMW पर 7 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

कारों पर अगस्त 2018 में मॉनसून ऑफर के तहत भारी मात्रा में डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Updated On: Jul 30, 2018 05:46 PM IST

FP Staff

0
जबरदस्त ऑफर: छोटी कारों पर मिल रही भारी छूट, BMW पर 7 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

बारिश का मौसम कार खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए खुशियों का खजाना लेकर आया है. कारों पर अगस्त 2018 में मॉनसून ऑफर के तहत भारी मात्रा में डिस्काउंट दिया जा रहा है. जहां नई ह्यूनडई ईलाइट आई20 पर 90 हजार रुपए तक का ऑफर है वहीं बीएमडब्ल्यू 330आई पर 7 लाख रुपए का ऑफर मिल रहा है.

किन गाड़ियों पर मिल रहा डिस्काउंट ऑफर-

भारत में फोर्ड की फिगो काफी मात्रा में बिकती है. नए पेट्रोल मोटर के फीचर समेत कई नई चीजों के साथ इसे फिर से बाजार में उतारा गया है. इस गाड़ी पर कंपनी एक लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है.

आई20 ह्यूनडई की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियों में से एक है. इस गाड़ी की फिनशिंग को लोग काफी पसंद करते हैं. कंपनी इस गाड़ी पर 90 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है.

आई10 पर मिल रहा एक लाख रुपए का बंपर डिस्काउंट 

Hyundai Grand i10

ह्यूनडई की आई10 को फैमिली गाड़ी माना जाता है. मिडिल क्लास फैमिली इस गाड़ी को खूब पसंद करती है. कंपनी अपने इस मॉडल पर एक लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है.

मारूती की वैगनआर पर भी खूब डिस्काउंट दिया जा रहा है. कम मेंटीनेंस और ज्यादा एवरेज देने वाली इस गाड़ी पर 75 हजार रुपए का ऑफ दिया जा रहा है. यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है.

मारूती अपने इगनिस मॉडल पर भी डिस्काउंट दे रही है. यह गाड़ी देखने में काफी स्टाइलिश है. हालांकि यह गाड़ी अपने मार्केट की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी है लेकिन इस पर कंपनी 45 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है.

टाटा हेक्सा पर भी मिल रही छूट, मानी जाती है गुड लुकिंग गाड़ी

टाटा मोटर्स के फेसबुक वाल से

वहीं टाटा की महत्वाकांक्षी और महिन्द्रा की एक्सयूवी को टक्कर देने वाली हेक्सा पर कंपनी एक लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. हेक्सा को टाटा की गुड लुकिंग गाड़ियों में से एक माना जाता है.

इनोवा क्रिस्टा पर भी 55 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इनोवा को लक्जरी टैक्सी भी कहा जाता है और ज्यादा पैसेंजर के हिसाब से इसमें काफी जगह होती है.

फोर्ड की एसपायर पर एक लाख और मारूती की सियाज पर 80 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है.

सबसे बड़ी छूट, BMW पर 7 लाख रुपए तक का ऑफर

bmw 330i

बीएमडब्ल्यू को कॉरपोरेट गाड़ी माना जाता है. यह हर उम्र के लोगों की पसंद है. इसके 330 आई एम स्पोर्ट पर 7 लाख रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 252 हार्सपॉवर का मोटर लगा है और इसका इंटीरियर भी बहुत खूबसूरत है.

अगर लक्जरी गाड़ियों की बात करें तो इन पर भी भारी मात्रा में डिस्काउंट मिल रहा है. रॉयल गाड़ी माने जाने वाली मर्सिडीज बेंज जीएलसी पर 6 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

युवाओं की खास पसंद मानी जाने वाली ऑडी क्यू3 पर 3.5 लाख रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. इस गाड़ी की शुरुआत 34 लाख रुपए से होती है.

ऑडी ए3 पर भी भारी मात्रा में डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस गाड़ी पर 5 लाख रुपए तक का ऑफर है. जो लोग सेडान खरीदना चाहते हैं,उनके लिए यह अच्छा ऑफर है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi