live
S M L

मारुति सुजुकी इग्निस आज होगी लॉन्च, 11000 रुपए में करा सकते हैं बुक

कार की बुकिंग देश में मौजूद नेक्सा शोरूम में एक महीने पहले ही शुरू कर दी गई है.

Updated On: Jan 14, 2017 09:42 AM IST

FP Tech

0
मारुति सुजुकी इग्निस आज होगी लॉन्च, 11000 रुपए में करा सकते हैं बुक

मारुति सुजुकी शुक्रवार को अपनी क्रॉसओवर कार 'इग्निस' को लॉन्च करने जा रही है. इसका लॉन्च दिल्ली में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट समारोह में किया जाएगा जिसमें एक्सवेल जैसे कलाकार परफॉर्म करेंगे.

कार की बुकिंग देश में मौजूद नेक्सा शोरूम में एक महीने पहले ही शुरू कर दी गई है. इस कार की सबसे खास बात यह है, इसे आप मात्र 11,000 रुपए में अपने लिए बुक करवा सकते हैं.

यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मिलेगी. फिलहाल कार इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, वैसे इसके पांच लाख रुपए की रेंज में रहने का अनुमान है. बलेनो और एस-क्रॉस के बाद इग्निस मारुति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा पर बिक्री के लिए उपलब्ध तीसरी कार बन जाएगी. बता दें यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल तथा 1.3 लीटर डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध होगी.

इस कार में ड्राइवर सहित चार लोगों के लिए जगह होगी.  इस क्रासओवर कार में ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा. कार पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में आएगी। इसमें 1.2 लीटर K-सीरीज पेट्रोल और 1.3 लीटर DDiS डीजल इंजन होगा. सेफ्टी के लिहाज से कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स और ABSजैसे फीचर्स मिलेंगे. नई इग्निस कार में ज्यादा सामान रखने के लिए 260-लीटर का बूट स्पेस मिलेगा. इग्निस की लंबाई 3,700 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,660 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,595 मिलीमीटर है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi